Hindi

डेटा साइंटिस्ट के लिए ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

Hindi

क्या है डेटा साइंस

डेटा साइंस मैथेमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, मशीन लर्निंग और कंप्यूटर साइंस का कॉम्बिनेशन है।

Image credits: Getty
Hindi

यहां चेक करें डेटा साइंटिस्ट के लिए बेस्ट करियर अपॉर्चुनिटीज

Image credits: Getty
Hindi

डाटा एनालिस्ट

यह इंट्री लेवल रोल डेटा क्लीनिंग, विज़ुअलाइजेशन और बेसिक एनालिसिस से जुड़ी है। एक एंट्री-लेवल डेटा एनालिस्ट भारत में लगभग ₹5,07,269 कमा सकता है। अनुभव के साथ यह बढ़ता जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

डाटा साइंटिस्ट

यह मीड लेवल रोल है जो एडवांस एनालिसिस, मॉडलिंग और एक्सनेबल इंसाइटस पर फोकस है। इस पद पर काम करने पर भारत में 5,00,000 से 15,00,000 तक सालाना सैलरी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

मशीन लर्निंग इंजीनियर

मशीन लर्निंग मॉडल्स के डेवलपमेंट और डेप्लॉयमेंट में यह स्पेस्लाइज्ड रोल होता है। मशीन लर्निंग इंजीनियर को भारत में ₹1,322,574 की एवरेज वार्षिक सैलरी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

डेटा इंजीनियर

डेटा आर्किटेक्चर, डेटा पाइपलाइन और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस्ड रोल। भारत में डेटा इंजीनियर की एवरेज वार्षिक सैलरी 8,33,000 रुपए से अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट

बिजनेस स्ट्रेटजी के लिए डेटा ट्रांसलेट करने पर फोकस्ड रोल होता है। भारत में बिजनेस एनालिस्ट की ऐवरेज सैलरी 9,00,000 रुपये प्रति वर्ष है।

Image credits: Getty
Hindi

AI रिसर्च साइंटिस्ट

विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं को हल करने के लिए नवीनतम मशीन-लर्निंग तकनीकों को लागू करते हैं। बेसिक सैलरी 15,600 – 39,100 हजार प्रति माह होती है। जो अनुभ्व के साथ बढ़ती जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

डेटा साइंस कंसल्टेंट

डाटा साइंटिस्ट लॉग फाइल्स, सोशल मीडिया, सेंसर जैसे सोर्सेज की डेटा को निकालते हैं और उसकी जांच करते हैं। बिजनेस ग्रोथ के लिए डेटा से लाभ उठाते हैं।  एवरेज सैलरी ₹8,03,362 है।

Image credits: Getty

यह महिला संभाल रही IIT ग्रेजुएट पराग अग्रवाल की 100 करोड़ की X जॉब

कॉमर्स छात्रों के लिए सबसे अच्छी नौकरियां, योग्यता, सैलरी चेक करें

एमएस स्वामीनाथन जिन्होंने देश को बनाया food-surplus राष्ट्र

ये हैं 10 शॉर्ट टर्म कोर्स, जिसे करते ही मिलती है हाई सैलरी वाली जॉब