Hindi

कॉमर्स छात्रों के लिए सबसे अच्छी नौकरियां, योग्यता, सैलरी चेक करें

Hindi

कॉमर्स के छात्रों के पास है बढ़िया करियर ऑप्शन

कॉमर्स एक ऐसा फील्ड है जो बिजनेस, फाइनेंस, अकाउंटेंसी और इकोनॉमिक्स में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बहुत बढ़िया करियर ऑप्शन प्रदान करता है।

Image credits: Getty
Hindi

इन फील्ड्स में मिलती है नौकरी

कॉमर्स के छात्र बैंकिंग, कंसल्टेंसी, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां हासिल कर सकते हैं। जानें कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए हाई सैलरी जॉब ऑप्शन कौन-कौन से हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चार्टर्ड अकाउंटेंट, ऐवरेज सैलरी 6-7 लाख

यदि आप ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स पूरा किया है तो आप ऑडिटिंग, टेक्सेशन, अकाउंटेंसी, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस और बहुत कुछ कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सरकारी-प्राइवेट जॉब ऑप्शन

एक सीए  एमैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग, सर्विसेज, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में जॉब कर सकते हैं। भारत में ऐवरेज सैलरी 6-7 लाख प्रति वर्ष है।

Image credits: Getty
Hindi

फाइनेंशियल एनालिस्ट, सैलरी 4-5 लाख

फाइनेंशियल एनालिस्ट बैंकिंग, बीमा, म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, कॉर्पोरेट फाइनेंस जैसे फील्ड में काम कर सकता है। भारत में फाइनेंशियल एनालिस्ट का औसत वेतन ₹4-5 लाख प्रति वर्ष है।

Image credits: Getty
Hindi

मैनेजमेंट कलसंटेंट, सैलरी 8-9 लाख

मैनेजमेंट कलसंटेंट ऑर्गजाइजेशन की समस्याओं और चुनौतियों का समाधान करके उनके प्रदर्शन और दक्षता में सुधार करने में मदद करता है। 

Image credits: Getty
Hindi

इन डोमेन में कर सकते हैं काम

मैनेजमेंट कलसंटेंट मार्केटिंग, फाइनेंस, संचालन, ह्यूमन रिसोर्स और टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न डोमेन में काम कर सकता है। एक मैनेजमेंट कलसंटेंट का औसत वेतन ₹8-9 लाख प्रति वर्ष है।

Image credits: Getty
Hindi

इनवेस्टमेंट बैंकर, सैलरी 9-10 लाख

इनवेस्टमेंट बैंकर स्टॉक, बॉन्ड जैसी प्रतिभूतियां जारी करके कंपनियों को पूंजी जुटाने में मदद करता है। कंपनियों को विलय, अधिग्रहण, पुनर्गठन, मूल्यांकन जैसे निर्णयों पर सलाह देता है। 

Image credits: Getty
Hindi

वित्तीय संस्थानों में मिलती है नौकराी

इनवेस्टमेंट बैंकर विभिन्न वित्तीय संस्थानों जैसे बैंकों, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड और प्राइवेट इक्विटी फर्मों में काम कर सकता है। भारत में औसत वेतन ₹9-10 लाख प्रति वर्ष है।

Image credits: Getty
Hindi

एक्चुअरी, सैलरी 10-14 लाख

एक एक्चुअरी वह है जो बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में रिस्क का आकलन और प्रबंधन करने के लिए गणितीय और सांख्यिकीय तरीकों को लागू करता है। 

Image credits: unsplash
Hindi

पॉलिसी और प्रोडक्ट डिजाइन

एक एक्चुअरी उन पॉलिसी और प्रोडक्ट को डिजाइन और मूल्यांकन कर सकता है जो व्यक्तियों और संगठनों को दुर्घटनाओं, आपदाओं और बाजार में उतार-चढ़ाव जैसी अनिश्चित घटनाओं से बचाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यहां मिलती है नौकरी

एक एक्चुअरी विभिन्न संगठनों जैसे बीमा कंपनियों, पेंशन फंड, कंसल्टेंसी फर्मों और रेगुलेटरी बॉडी में काम कर सकता है। भारत में एक एक्चुअरी का औसत वेतन ₹10-14 लाख प्रति वर्ष है।

Image credits: Getty

एमएस स्वामीनाथन जिन्होंने देश को बनाया food-surplus राष्ट्र

ये हैं 10 शॉर्ट टर्म कोर्स, जिसे करते ही मिलती है हाई सैलरी वाली जॉब

Bhagat Singh Birth Anniversary: शहीद ए आजम के बारे में 10 रोचक बातें

शूटिंग में GOLD लाने सिफ्त कौर समरा ने छोड़ दिया था MBBS का कोर्स