Hindi

एमएस स्वामीनाथन जिन्होंने देश को बनाया food-surplus राष्ट्र

Hindi

हरित क्रांति के जनक

भारत की हरित क्रांति के जनक के रूप में प्रतिष्ठित, डॉ. स्वामीनाथन के कार्यों ने देश के कृषि परिदृश्य को नया आकार दिया। 

Image credits: Getty
Hindi

मद्रास एग्रीकल्चर कॉलेज से पढ़ाई

7 अगस्त, 1925 को तमिलनाडु के कुंभकोणम में जन्मे डॉ. स्वामीनाथन ने  मद्रास एग्रीकल्चर कॉलेज से एग्रीकल्चर साइंस की डिग्री ली। 

Image credits: Getty
Hindi

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में भी पढ़े

उन्होंने प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई की, जहां आनुवंशिकी और पौधों के प्रजनन में उनकी रुचि जगी।

Image credits: Getty
Hindi

भोजन की कमी से जूझ रहा था देश

डॉ. स्वामीनाथन का दूरदर्शी दृष्टिकोण उस समय भारत में हरित क्रांति को आगे बढ़ाने में सहायक था जब देश भोजन की कमी, गरीबी और सामाजिक सुरक्षा की कमी से जूझ रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

गेहूं और चावल की नई किस्में विकसित की

उन्होंने गेहूं और चावल की ऐसी किस्में विकसित किये जो न केवल अधिक उपज देने वाली थीं, बल्कि रोग प्रतिरोधी भी थीं और भारतीय मिट्टी और जलवायु परिस्थितियों के लिए उपयुक्त थीं।

Image credits: Getty
Hindi

खाद्य आत्मनिर्भरता में क्रांतिकारी प्रयास

डॉ. स्वामीनाथन के प्रयासों का प्रभाव किसी क्रांतिकारी से कम नहीं था। भारत का खाद्य उत्पादन आसमान छू गया और देश भोजन की कमी की स्थिति से खाद्य आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ गया।

Image credits: Getty
Hindi

टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धतियों पर जोर

डॉ. स्वामीनाथन ने हमेशा टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धतियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने माना कि  उत्पादकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है, लेकिन पर्यावरणीय क्षरण की कीमत पर नहीं। 

Image credits: Getty
Hindi

महिलाओं को खेती में सक्रिय होने की वकालत की

किसानों के अधिकारों, सामाजिक न्याय, ग्रामीण विकास की वकालत की। उनकी पहल ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों, महिलाओं को कृषि निर्णय लेने में भाग लेने के लिए सशक्त बनाया।

Image credits: Getty
Hindi

डॉ. स्वामीनाथन को मिल चुके हैं ये अवार्ड

डॉ. स्वामीनाथन को भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण और पद्म विभूषण मिल चुके हैं। उन्हें विश्व खाद्य पुरस्कार भी मिला, जिसकी तुलना कृषि में नोबेल पुरस्कार से की जाती है।

Image credits: Getty

ये हैं 10 शॉर्ट टर्म कोर्स, जिसे करते ही मिलती है हाई सैलरी वाली जॉब

Bhagat Singh Birth Anniversary: शहीद ए आजम के बारे में 10 रोचक बातें

शूटिंग में GOLD लाने सिफ्त कौर समरा ने छोड़ दिया था MBBS का कोर्स

6 साल की उम्र में यह वंडर गर्ल देने वाली थी 10वीं बोर्ड परीक्षा, पर...