Hindi

सिफ्त कौर समरा ने शूटिंग पर फोकस करने के लिए छोड़ा था MBBS, जानें

Hindi

डॉक्टरी नहीं राइफल को चुना

शूटिंग और एमबीबीएस दोनों ही फील्ड सटीकता की मांग करते हैं, लेकिन इस साल मार्च में सिफ्त कौर समरा ने निर्णय लिया कि डॉक्टरी नहीं राइफल को चुनना बेहतर करियर विकल्प है। 

Image credits: Getty
Hindi

एमबीबीएस कोर्स छोड़ा

23 वर्षीया ने पूरी तरह से शूटिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपना एमबीबीएस कोर्स छोड़ दिया।  

Image credits: Getty
Hindi

जीजीएस मेडिकल कॉलेज से कर रही थी एमबीबीएस

समरा जीजीएस मेडिकल कॉलेज (फरीदकोट में) में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई और शूटिंग के बीच संघर्ष कर रही थी लेकिन अंततः उन्होंने अपना कोर्स बदलने का फैसला किया।

Image credits: Instagram
Hindi

एशियन गेम्स 2023 में जीता गोल्ड

27 सितंबर को यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ क्योंकि उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं की 50 मीटर 3पी स्पर्धा में गोल्ड जीत लिया।

Image credits: Getty
Hindi

विश्व रिकॉर्ड स्कोर

समरा ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में ऐतिहासिक एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

Image credits: Getty
Hindi

फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स में ग्रेजुएशन

एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़े के बाद वे वर्तमान में अमृतसर में जीएनडीयू से फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शूटिंग रेंज में रिकॉर्ड बनाते देखना चाहते थे माता-पिता

सौभाग्य से समरा को ऐसे माता-पिता का साथ मिला जो उसे शूटिंग रेंज में रिकॉर्ड तोड़ते देखना चाहते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

चचेरे भाई ने निशानेबाजी से परिचित कराया

समरा को एक शॉटगन निशानेबाज, उनके चचेरे भाई ने निशानेबाजी से परिचित कराया। स्टेट लेवल पर अच्छे प्रदर्शन के बाद रिश्तेदारों ने उनके माता-पिता से कहा कि उन्हें शूटिंग में जाना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

10 मीटर स्पर्धा से शुरुआत की

उन्होंने निशोनबाजी की शुरुआत 2016-17 में 10 मीटर स्पर्धा से शुरुआत की और बहुत बाद में 2019 में 3पी में शुरू किया।

Image credits: Instagram
Hindi

विश्व रिकॉर्ड के बारे में कोच से मिली जानकारी

समरा को शुरू में नहीं पता था कि उसने बुधवार, 27 सितंबर को विश्व रिकॉर्ड बनाया है लेकिन उसके कोचों ने उसे बताया जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

Image credits: Instagram
Hindi

तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया

फाइनल में शूटिंग के दौरान सामरा ने अपनी तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया और नतीजा सबके सामने है।

Image credits: Instagram

6 साल की उम्र में यह वंडर गर्ल देने वाली थी 10वीं बोर्ड परीक्षा, पर...

इंजीनियरिंग के बेस्ट प्लेसमेंट ब्रांच, मिलती है लाखों-करोड़ों में सैलरी

Asian Games 2023: इस ड्रेसेज टीम ने भारत को दिलाया घुड़सवारी में गोल्ड

UPSC IAS Interview के लिए फॉलो करें ये प्रिपरेशन स्ट्रेटजी