अंतरिम बजट 2024 में वित्तमंत्री ने रोजगार और कौशल विकास पर भी घोषणाएं की हैं। कहा स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।
स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत 54 लाख युवाओं का स्किल अपग्रेडेशन किया गया है तथा उन्हें दूसरे हुनर में कुशल बनाया गया है। ।
निधियों की निधि, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टार्ट-अप क्रेडिट गारंटी जैसी योजनाओं से भी युवा वर्ग को सहायता प्रदान की जा रही है। वे भी ‘रोजगारदाता’ बन रहे हैं।
पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 22.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 43 करोड़ ऋण मंजूर किए गए हैं।
उद्योगों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है। महिलाओं में एंटरप्रेन्योरशिप 28 प्रतिशत बढ़ी है।
रूफटॉप सोलराइजेशन से विनिर्माण, इन्स्टालेशन और रखरखाव में तकनीकी कौशल रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।