Budget 2024 निर्मला सीतारमण का अबतक का सबसे छोटा बजट भाषण, 58 मिनट लगे
Education Feb 01 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
अबतक का सबसे छोटा बजट भाषण
बजट 2024 में इस साल निर्मला सीतारमण का अबतक का सबसे छोटा बजट भाषण दिया। जिसे वित्त मंत्री ने मात्र 58 मिनट में समाप्त किया।
Image credits: social media
Hindi
निर्मला सीतारमण का पहला बजट भाषण 140 मिनट का
2019 में पहली बार निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था और यह 137 मिनट तक चला था।
Image credits: social meida
Hindi
2020 में 160 मिनट लगे
अगले साल 2020 में निर्मला सीतारमण के भाषण का समय और बढ़ गया क्योंकि उन्हें केंद्रीय बजट पेश करने में 160 मिनट लगे। यह भारत में सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड है।
Image credits: social media
Hindi
2021 में 110 मिनट का बजट भाषण दिया
बजट स्पीच देने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021 में 110 मिनट और 2022 में 93 मिनट का समय लिया।
Image credits: social media
Hindi
2023 में 87 मिनट
2023 में उनका पांचवां बजट भाषण 87 मिनट का था, जो उससमय का सबसे छोटा भाषण था।
Image credits: social media
Hindi
तोड़ा रिकॉर्ड
साल 2023 के अपने छोटे बजट भाषण के रिकाॅर्ड को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद तोड़ा और इस साल 58 मिनट का बजट भाषण दिया।
Image credits: social media
Hindi
भारत में सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड
निर्मला सीतारमण ने 2020 में अपने 2.40 घंटे के भाषण के साथ भारत में सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड बनाया है।
Image credits: social media
Hindi
भारत में सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड
सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड हिरूभाई मुल्जीभाई पटेल के नाम है जिन्होंने 1977 में केंद्रीय बजट पेश किया था। उनके बजट भाषण में 800 शब्द थे।
Image credits: social media
Hindi
शब्द गणना के हिसाब से सबसे लंबा बजट भाषण
शब्द गणना के हिसाब से सबसे लंबे बजट का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम है। 1991 में उनके बजट भाषण में 18,650 शब्द थे।