Hindi

CBSE 10th Results 2024, त्रिवेंद्रम टॉप पर,रीजन वाइज लिस्ट देखें

Hindi

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट तिरुवनंतपुरम रीजन टॉप पर

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट रीजन में तिरुवनंतपुरम टॉप पर है। यहां का पास प्रतिशत 99.75% है, इसके बाद विजयवाड़ा (99.6%) दूसरे और, चेन्नई (99.3%) तीसरे स्थान पर है।

Image credits: Getty
Hindi

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट रीजन वाइज लिस्ट

त्रिवेन्द्रम: 99.75%

विजयवाड़ा: 99.60%

चेन्नई: 99.30%

बेंगलुरु: 99.26%

अजमेर: 97.10% 

पुणे: 96.46%

Image credits: Getty
Hindi

गुवाहाटी रीजन का पास प्रतिशत सबसे खराब

रीजन वाइज सबसे नीचे गुवाहाटी का पास प्रतिशत 77.94% रहा। दिल्ली पूर्व का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 94.45% और दिल्ली पश्चिम का 94.18% रहा।

Image credits: Getty
Hindi

दिल्ली का कुल पास प्रतिशत 94.35%

इस साल दिल्ली क्षेत्र में 10वीं के लिए 318156 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें 316535 छात्रों ने परीक्षा दी। कुल 298649 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुल पास प्रतिशत 94.35% है।

Image credits: Getty
Hindi

लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा, ट्रांसजेंडर का 91.30%

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा

लड़कों का पास प्रतिशत: 92.71%

लड़कियों का पास प्रतिशत: 94.75%

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत: 91.30%

Image credits: Getty
Hindi

स्कूलों में जेएनवी, केवी का रिजल्ट सबसे अच्छा

जेएनवी, केवी: 99.09%

स्वतंत्र: 94.54%

सीटीएसए: 94.40%

सरकारी: 86.72%

सरकारी सहायता: 83.95%

Image credits: Getty
Hindi

सीबीएसई 10वीं परिणाम 2024 ओवर ऑल रिजल्ट, पिछले साल से बेहतर

इस साल पास प्रतिशत 0.48% बढ़ा है। 2023 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 92.12% था।

परीक्षा में शामिल कुल छात्रों की संख्या: 2238827

पास छात्रों की संख्या: 2095467

पास प्रतिशत: 93.60%

Image Credits: Getty