सीबीएसई 10वीं रिजल्ट रीजन में तिरुवनंतपुरम टॉप पर है। यहां का पास प्रतिशत 99.75% है, इसके बाद विजयवाड़ा (99.6%) दूसरे और, चेन्नई (99.3%) तीसरे स्थान पर है।
Image credits: Getty
Hindi
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट रीजन वाइज लिस्ट
त्रिवेन्द्रम: 99.75%
विजयवाड़ा: 99.60%
चेन्नई: 99.30%
बेंगलुरु: 99.26%
अजमेर: 97.10%
पुणे: 96.46%
Image credits: Getty
Hindi
गुवाहाटी रीजन का पास प्रतिशत सबसे खराब
रीजन वाइज सबसे नीचे गुवाहाटी का पास प्रतिशत 77.94% रहा। दिल्ली पूर्व का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 94.45% और दिल्ली पश्चिम का 94.18% रहा।
Image credits: Getty
Hindi
दिल्ली का कुल पास प्रतिशत 94.35%
इस साल दिल्ली क्षेत्र में 10वीं के लिए 318156 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें 316535 छात्रों ने परीक्षा दी। कुल 298649 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुल पास प्रतिशत 94.35% है।
Image credits: Getty
Hindi
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा, ट्रांसजेंडर का 91.30%
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा
लड़कों का पास प्रतिशत: 92.71%
लड़कियों का पास प्रतिशत: 94.75%
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत: 91.30%
Image credits: Getty
Hindi
स्कूलों में जेएनवी, केवी का रिजल्ट सबसे अच्छा
जेएनवी, केवी: 99.09%
स्वतंत्र: 94.54%
सीटीएसए: 94.40%
सरकारी: 86.72%
सरकारी सहायता: 83.95%
Image credits: Getty
Hindi
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2024 ओवर ऑल रिजल्ट, पिछले साल से बेहतर
इस साल पास प्रतिशत 0.48% बढ़ा है। 2023 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 92.12% था।