सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा जल्द ही करने जा रहा है। वहीं रिजल्ट से पहले बोर्ड ने छात्रों के लिए अहम जानकारी भी शेयर की है।
CBSE रिजल्ट घोषणा से पहले सीबीएसई ने प्रपोज्ड शेड्यूल शेयर किया है, जिसके दौरान छात्र और अभिभावक मार्क्स वेरिफिकेशन, आंसर शीट की फोटोकॉपी और री इवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई की ओर से शेयर किये गये डिटेल के अनुसार मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए रिजल्ट जारी होने के चौथे दिन से लेकर 8वें दिन तक अप्लाई कर सकते हैं।
आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए रिजल्ट जारी होने के 19वें से 20वें दिन तक अप्लाई कर सकते हैं। आंसर री इवैल्युएशन के लिए रिजल्ट जारी होने के 24वें से 25वें दिन तक आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा रोल नंबर
स्कूल कोड
बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड आईडी
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा। अन्य डिटेल जैसे पास प्रतिशत, जेंडर वाइज रिजल्ट, स्कूल वाइज रिजल्ट समेत अन्य जरूरी डिटेल शेयर की जायेगी।
सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। लगभग 39 लाख छात्र दोनों परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे।