Hindi

CBSE 10वीं बोर्ड में 95% कैसे लाएं? जानिए टॉपर जैसी तैयारी के टिप्स

Hindi

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026, 17 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित होंगी। अब स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे तैयारी करें कि 95% से ज्यादा नंबर आ जाएं?

Image credits: Getty
Hindi

10वीं बोर्ड में 95% से ऊपर स्कोर करने के टॉपर टिप्स

बोर्ड एग्जाम का नाम सुनते ही बहुत से बच्चे टेंशन में आ जाते हैं, लेकिन अगर स्मार्ट स्ट्रेटजी के साथ पढ़ाई करें, तो 95% से ऊपर स्कोर करना मुश्किल नहीं है। जानिए टॉपर टिप्स।

Image credits: Getty
Hindi

पूरा सिलेबस पहले ही कवर करें

सबसे पहले सीबीएसई 10वीं का पूरा सिलेबस 2026 समझ लें और इसे दिसंबर तक खत्म करने का लक्ष्य रखें। इससे जनवरी में रिवीजन और मॉक टेस्ट का पूरा समय रहेगा। हर विषय के डेली टारगेट तय करें।

Image credits: Getty
Hindi

परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझें

सीबीएसई 10वीं परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। जिसमें 80 अंक बोर्ड परीक्षा के और 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के होते हैं। हर विषय में पास होने के लिए 33% अंक जरूरी हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

टाइमटेबल बनाकर पढ़ाई करें

पढ़ाई का ऐसा टाइमटेबल बनाएं जिसमें हर विषय को बराबर समय मिले। कठिन विषयों जैसे गणित या विज्ञान को सुबह के समय रखें जब दिमाग फ्रेश हो। हर दो घंटे बाद 10-5 मिनट का छोटा ब्रेक लें।

Image credits: Getty
Hindi

पुराने पेपर और सैंपल पेपर हल करें

सीबीएसई के पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करने से परीक्षा का पैटर्न समझ आता है और टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है। इससे स्पीड-कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रुप स्टडी से रिवीजन करें

दोस्तों के साथ मिलकर पढ़ना मजेदार और फायदेमंद दोनों है। ग्रुप स्टडी में एक-दूसरे से सवाल पूछें, कॉन्सेप्ट समझाएं और क्विज खेलें। ऐसे में मुश्किल टॉपिक भी आसानी से याद हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तनाव से दूर रहें और पर्याप्त नींद लें

टेंशन और स्ट्रेस से दिमाग थक जाता है। इसलिए रोज थोड़ा एक्सरसाइज करें, म्यूजिक सुनें और रात में कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें। एग्जाम से पहले की रात भरपूर नींद लेना सबसे जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

आंसर शीट को साफ-सुथरा रखें

एग्जाम में सही जवाब के साथ प्रेजेंटेशन का ध्यान रखें। पॉइंट्स में उत्तर लिखें, जरूरी जगह हेडिंग-सबहेडिंग डालें। क्वेश्चन पेपर अच्छे से पढ़ें, तय करें कौन से सवाल पहले हल करने हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्मार्ट मेहनत और रेगुलर रिवीजन है सफलता की चाबी

स्मार्ट मेहनत और रेगुलर रिवीजन ही सफलता की चाबी हैं। अगर आप अभी से सही स्ट्रेटजी के साथ तैयारी शुरू कर देंगे, तो सीबीएसई 10वीं बोर्ड 2026 में 95% मार्क्स लाना हकीकत बन सकता है।

Image credits: Getty

बिहार चुनाव 2025: कितनी पढ़ी-लिखी हैं BJP जमुई कैंडिडेट श्रेयसी सिंह?

श्रेयस अय्यर: क्रिकेट के साथ पढ़ाई में भी टॉप, जानिए कितनी डिग्री

कितनी पढ़ी-लिखी हैं मैथिली ठाकुर? जानिए कहां से ली डिग्री, कितनी कमाई?

9वीं तक पढ़े तेजस्वी यादव, क्रिकेटर बनने निकले थे बन गए नेता, जानिए