सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026, 17 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित होंगी। अब स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे तैयारी करें कि 95% से ज्यादा नंबर आ जाएं?
बोर्ड एग्जाम का नाम सुनते ही बहुत से बच्चे टेंशन में आ जाते हैं, लेकिन अगर स्मार्ट स्ट्रेटजी के साथ पढ़ाई करें, तो 95% से ऊपर स्कोर करना मुश्किल नहीं है। जानिए टॉपर टिप्स।
सबसे पहले सीबीएसई 10वीं का पूरा सिलेबस 2026 समझ लें और इसे दिसंबर तक खत्म करने का लक्ष्य रखें। इससे जनवरी में रिवीजन और मॉक टेस्ट का पूरा समय रहेगा। हर विषय के डेली टारगेट तय करें।
सीबीएसई 10वीं परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। जिसमें 80 अंक बोर्ड परीक्षा के और 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के होते हैं। हर विषय में पास होने के लिए 33% अंक जरूरी हैं।
पढ़ाई का ऐसा टाइमटेबल बनाएं जिसमें हर विषय को बराबर समय मिले। कठिन विषयों जैसे गणित या विज्ञान को सुबह के समय रखें जब दिमाग फ्रेश हो। हर दो घंटे बाद 10-5 मिनट का छोटा ब्रेक लें।
सीबीएसई के पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करने से परीक्षा का पैटर्न समझ आता है और टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है। इससे स्पीड-कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ेगा।
दोस्तों के साथ मिलकर पढ़ना मजेदार और फायदेमंद दोनों है। ग्रुप स्टडी में एक-दूसरे से सवाल पूछें, कॉन्सेप्ट समझाएं और क्विज खेलें। ऐसे में मुश्किल टॉपिक भी आसानी से याद हो जाते हैं।
टेंशन और स्ट्रेस से दिमाग थक जाता है। इसलिए रोज थोड़ा एक्सरसाइज करें, म्यूजिक सुनें और रात में कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें। एग्जाम से पहले की रात भरपूर नींद लेना सबसे जरूरी है।
एग्जाम में सही जवाब के साथ प्रेजेंटेशन का ध्यान रखें। पॉइंट्स में उत्तर लिखें, जरूरी जगह हेडिंग-सबहेडिंग डालें। क्वेश्चन पेपर अच्छे से पढ़ें, तय करें कौन से सवाल पहले हल करने हैं।
स्मार्ट मेहनत और रेगुलर रिवीजन ही सफलता की चाबी हैं। अगर आप अभी से सही स्ट्रेटजी के साथ तैयारी शुरू कर देंगे, तो सीबीएसई 10वीं बोर्ड 2026 में 95% मार्क्स लाना हकीकत बन सकता है।