Hindi

बिहार चुनाव 2025: कितनी पढ़ी-लिखी हैं BJP जमुई कैंडिडेट श्रेयसी सिंह?

Hindi

श्रेयसी सिंह: बिहार की राजनीति में युवा चेहरा

बिहार की राजनीति में जब भी युवा और महिला शक्ति की बात होती है, तो एक नाम जरूर लिया जाता है, श्रेयसी सिंह। गोल्ड मेडल जीतने वाली ये शूटर अब राजनीति की दुनिया में भी कमाल कर रही हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की BJP उम्मीदवार श्रेयसी सिंह

2020 में जमुई सीट से पहली बार विधायक बनीं श्रेयसी को BJP ने फिर 2025 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। जानिए कौन हैं श्रेयसी सिंह, कैसी रही उनकी पढ़ाई, करियर और उपलब्धियां।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं श्रेयसी सिंह के पिता

श्रेयसी सिंह का जन्म 29 अगस्त 1991 को गिद्धौर, जमुई, बिहार में हुआ। पिता दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि मां पुतुल सिंह भी बांका से सांसद रही हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

श्रेयसी सिंह के पास है MBA की डिग्री

श्रेयसी सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की और आगे फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से MBA किया। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी अलग पहचान बनाई।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

श्रेयसी सिंह का स्पोर्ट्स में शानदार करियर

श्रेयसी सिंह पॉलिटिशियन ही नहीं, इंटरनेशनल लेवल की शूटर हैं। उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। 

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

टॉप महिला निशानेबाजों में है श्रेयसी सिंह की गिनती

श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक 2024 में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वह भारत की टॉप महिला निशानेबाजों में से हैं। उनका समर्पण और अनुशासन उन्हें राजनीति में भी अलग पहचान देता है।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

श्रेयसी सिंह की राजनीति में एंट्री और जीत

29 साल की उम्र में श्रेयसी सिंह ने 2020 में BJP का दामन थामा। पार्टी ने उन्हें जमुई विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। जिसमें उन्होंने 41,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

श्रेयसी सिंह ने जमुई में पहली बार ‘कमल खिलाया’

श्रेयसी ने जमुई में पहली बार ‘कमल खिलाया’ यानी बीजेपी को जीत दिलाई और राजनीति में अपनी मजबूत एंट्री दर्ज कराई। एक वक्त की इंटरनेशनल शूटर आज बिहार की जनता की आवाज हैं। 

Image credits: singhshreyasi/instagram

श्रेयस अय्यर: क्रिकेट के साथ पढ़ाई में भी टॉप, जानिए कितनी डिग्री

कितनी पढ़ी-लिखी हैं मैथिली ठाकुर? जानिए कहां से ली डिग्री, कितनी कमाई?

9वीं तक पढ़े तेजस्वी यादव, क्रिकेटर बनने निकले थे बन गए नेता, जानिए

नंदन नीलेकणि की एक गलती बनी उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह, जानिए कैसे?