Education

कौन है चिंतामणि डायना, कृष्ण भक्त रूसी महिला जिसे भारत से हुआ प्यार

Image credits: social media

चिंतामणि डायना कौन है?

चिंतामणि डायना का जन्म रूस में हुआ लेकिन उनका परिवार गीता और भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

Image credits: social media

भारत आने का मौका मिला

जब चिंतामणि 19 वर्ष की थीं उन्होंने भारतीय संस्कृति पर आधारित एक प्रतियोगिता जीती और उन्हें अपने परिवार के साथ भारत आने का मौका मिला।

Image credits: social media

वृन्दावन पहुंची जहां भारत से हुआ प्यार

चिंतामणि और उनके परिवार ने पहली बार उत्तर प्रदेश में वृन्दावन का दौरा किया। तभी उन्हें भारत और इसके लोगों से प्यार हो गया।

Image credits: social media

रूस लौटने के बाद हुआ एहसास

रूस लौटने के बाद चिंतामणि को एहसास हुआ कि वह अपना दिल भारत में ही छोड़ आई है। दो साल बाद चिंतामणि ने अपने परिवार के साथ भारत आने का फैसला किया।

Image credits: social media

कथक और ओडिसी नृत्य में महारत

जल्द ही उन्होंने कथक और ओडिसी नृत्य सीखना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी मां के साथ सिल्क साड़ियों का बिजनेस भी शुरू किया।

Image credits: social media

सात साल से भारत में हैं

चिंतामणि सात साल से भारत में रह रही हैं और यहां उन्हें अपने जीवन का प्यार भी मिला। 

Image credits: social media

गौरव मंडल से सगाई

चिंतामणि ने हाल ही में बंगाली टेलीविजन अभिनेता गौरव मंडल से सगाई की है।

Image credits: social media