Hindi

CLAT 2025: टॉप रैंक दिलाने वाली फाइनल डे स्ट्रैटेजी जानें

Hindi

CLAT एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को

CLAT एग्जाम की अहमियत हर साल बढ़ती जा रही है। लॉ में करियर के मौके पहले से कई गुना ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में 7 दिसंबर 2025 को होने वाले CLAT को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी।

Image credits: Getty
Hindi

CLAT एग्जाम में अब सिर्फ कुछ दिन बचे

एग्जाम में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं और यही समय आपकी तैयारी को सही दिशा देने का है। याद रखें, आप एग्जाम वाले दिन जितना शांत दिमाग से पेपर देंगे, आपकी रैंक उतनी बेहतर आएगी।

Image credits: Getty
Hindi

पेपर लंबा है इसलिए स्पीड जरूरी

CLAT का पेपर काफी लंबा होता है। इसलिए आपको पेपर सॉल्व करने की स्पीड भी आनी चाहिए। कोशिश करें कि रीडिंग फास्ट रखें और पहले रीड में ही जरूरी पॉइंट्स को हाइलाइट कर लें।

Image credits: Getty
Hindi

इंग्लिश सेक्शन: जवाब सिर्फ पैसेज के हिसाब से दें

एग्जाम का पहला हिस्सा इंग्लिश लैंग्वेज होता है, जिसमें करीब 450 शब्दों का कॉम्प्रिहेंशन आता है। ध्यान रखें, जवाब आपके हिसाब से नहीं, पैसेज के हिसाब से होने चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

जीके और करेंट अफेयर्स: सारे जवाब कॉम्प्रिहेंशन में ही छिपे

CLAT के करेंट अफेयर्स और GK सेक्शन में भी कॉम्प्रिहेंशन आधारित सवाल आते हैं। इसलिए पैसेज को ध्यान से पढ़ें और जानकारी उसी में से निकालकर जवाब दें।

Image credits: Getty
Hindi

लीगल रीजनिंग: जवाब देने के लिए कॉमन सेंस चाहिए

इसमें भी लंबा कॉम्प्रिहेंशन होगा, जहां बेसिक लीगल प्रिंसिपल्स, एथिक्स, पब्लिक पॉलिसी से जुड़े सवाल होंगे। इनके जवाब देने के लिए स्थिति, इंसानी-नैतिक नजरिए से सोचेे, फिर जवाब चुनें।

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग: बिना बायस के पैटर्न समझें

यहां आपको तर्क को समझना है, उसके पैटर्न को पकड़ना है और एक लॉजिकल नतीजे पर पहुंचना है। किसी भी तरह के व्यक्तिगत विचार को बीच में न आने दें।

Image credits: Getty
Hindi

क्वांटिटेटिव टेक्निक्स: 10वीं लेवल का मैथ्स ही काफी

इसमें रेश्यो, बेसिक अल्जेब्रा और आसान स्टैटिस्टिक्स पर बेस्ड सवाल होंगे। घबराएं नहीं ये सब स्कूल लेवल का मैटेरियल है। बस शांत दिमाग से सवाल पढ़ें और फैक्ट्स के आधार पर ही जवाब दें।

Image credits: Getty

कितने पढ़े-लिखे हैं वैभव सूर्यवंशी, जानें कैसी है उनकी स्कूल लाइफ?

2025 की 10 नई स्किल्स, जिनकी जॉब मार्केट में रही भारी डिमांड

बिना बिजनेस अमीर कैसे बनें? जानिए नौकरी वालों के लिए 5 स्मार्ट तरीके

AI से सवाल कैसे पूछें? जानिए सही तरीका जो आपको को पता होना चाहिए