CLAT एग्जाम की अहमियत हर साल बढ़ती जा रही है। लॉ में करियर के मौके पहले से कई गुना ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में 7 दिसंबर 2025 को होने वाले CLAT को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी।
एग्जाम में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं और यही समय आपकी तैयारी को सही दिशा देने का है। याद रखें, आप एग्जाम वाले दिन जितना शांत दिमाग से पेपर देंगे, आपकी रैंक उतनी बेहतर आएगी।
CLAT का पेपर काफी लंबा होता है। इसलिए आपको पेपर सॉल्व करने की स्पीड भी आनी चाहिए। कोशिश करें कि रीडिंग फास्ट रखें और पहले रीड में ही जरूरी पॉइंट्स को हाइलाइट कर लें।
एग्जाम का पहला हिस्सा इंग्लिश लैंग्वेज होता है, जिसमें करीब 450 शब्दों का कॉम्प्रिहेंशन आता है। ध्यान रखें, जवाब आपके हिसाब से नहीं, पैसेज के हिसाब से होने चाहिए।
CLAT के करेंट अफेयर्स और GK सेक्शन में भी कॉम्प्रिहेंशन आधारित सवाल आते हैं। इसलिए पैसेज को ध्यान से पढ़ें और जानकारी उसी में से निकालकर जवाब दें।
इसमें भी लंबा कॉम्प्रिहेंशन होगा, जहां बेसिक लीगल प्रिंसिपल्स, एथिक्स, पब्लिक पॉलिसी से जुड़े सवाल होंगे। इनके जवाब देने के लिए स्थिति, इंसानी-नैतिक नजरिए से सोचेे, फिर जवाब चुनें।
यहां आपको तर्क को समझना है, उसके पैटर्न को पकड़ना है और एक लॉजिकल नतीजे पर पहुंचना है। किसी भी तरह के व्यक्तिगत विचार को बीच में न आने दें।
इसमें रेश्यो, बेसिक अल्जेब्रा और आसान स्टैटिस्टिक्स पर बेस्ड सवाल होंगे। घबराएं नहीं ये सब स्कूल लेवल का मैटेरियल है। बस शांत दिमाग से सवाल पढ़ें और फैक्ट्स के आधार पर ही जवाब दें।