Hindi

अयोध्या राम मंदिर स्मारक डाक टिकट से जुड़े 10 इंपोर्टेंट प्वाइंट

Hindi

राम मंदिर पर आधारित है टिकट का डिजाइन

राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट का डिजाइन राम मंदिर पर आधारित है। राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर डाक टिकट जारी किए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

48 पन्नों की की पुस्तक

डाक टिकट के साथ ही दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों पर आधारिक पुस्तक का भी विमोचन किया है। यह पुस्तक 48 पन्नों की है। 

Image credits: social media
Hindi

रामायण की चौपाई

जारी स्मारक डाक टिकट पर रामायण की चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ को एड किया गया है। डाकट टिकट पर सूर्य, सरयू नदी और अयोध्या की राम मंदिर के आसपास के प्रमुख क्षेत्र को दर्शाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

कुल 6 टिकट जारी

प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 6 टिकट जारी किये हैं जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल हैं।

Image credits: social miedia
Hindi

लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब

विश्व भर की अलग-अलग संस्कृतियों में रामायण को लेकर जो उत्साह है, यह डाक टिकट इन्हीं उत्साह और लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है।

Image credits: social media
Hindi

भगवान श्री राम और भारत की संस्कृति

इस टिकट के माध्यम से आज की पीढ़ी को रुचिकर तरीके से भगवान श्री राम और भारत की संस्कृति के बारे में बताने की कोशिश की  गई है।

Image credits: social media
Hindi

पूरे विश्व में भगवान राम, माता सीता की गौरव गाथा

इन डाक टिकटों से पता चलता है कि पूरे विश्व में भगवान राम, माता सीता की गौरव गाथा सुनाई जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

भगवान राम पर आधारित डाक टिकट जारी करने वाले देश

अबतक कुल 21 देशों ने भगवान राम पर आधारित डाक टिकट जारी किये हैं। जिसमें अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र भी शाामिल है।

Image credits: social media
Hindi

महर्षि वाल्मीकि के वचनों के बारे में जानकारी

यह स्मारक टिकट पुस्तिका महर्षि वाल्मीकि के वचनों के बारे में जानकारी देती है। 

Image credits: social media
Hindi

राम, सीता कथाओं की जानकारी

यह स्मारक डाक टिकट वाली पुस्तिका भगवान राम, माता सीता की लीला, कथाओं की जाानकारी देती है।

Image Credits: social media