Hindi

बॉस सुंदर पिचाई से भी ज्यादा धनवान है गूगल का यह कर्मचारी

Hindi

बॉस सुंदर पिचाई से ज्यादा अमीर यह शख्स

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ, आईआईटी ग्रेजुएट सुंदर पिचाई को सबसे अधिक सैलरी पाने वाले भारतीय कर्मचारी के रूप में जाना जाता है, बावजूद गूगल का यह कर्मचारी उनसे काफी अमीर है।

Image credits: social media
Hindi

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन

यह स्टाफ है आईआईटी ड्रॉपआउट, गूगल क्लाउड सीईओ थॉमस कुरियन। 

Image credits: social media
Hindi

सुंदर पिचाई से ज्यादा संपत्ति

1.17 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी को लीड करने वाले सुंदर पिचाई की 2022 में सैलरी 226 मिलियन डॉलर थी और उस वर्ष उनकी कुल संपत्ति 10215 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।

Image credits: social media
Hindi

15000 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति

वहीं थॉमस कुरियन की कुल संपत्ति कथित तौर पर 15000 करोड़ रुपये से अधिक है। थॉमस कुरियन, जॉर्ज कुरियन के जुड़वां भाई हैं, जो 2015 से नेटएप के सीईओ हैं।

Image credits: social media
Hindi

केरल में जन्म

केरल में जन्मे, थॉमस कुरियन 2018 में Google क्लाउड के सीईओ बने। थॉमस कुरियन और उनके भाई जॉर्ज कुरियन ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु के सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल से की।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी मद्रास बीच में ही छोड़ा

दोनों भाई आईआईटी मद्रास में एडमिशन पाने में सफल रहे। लेकिन प्रिंसटन विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल जाने के कारण इन्होंने बीच में ही आईआईटी मद्रास छोड़ दिया।

Image credits: social media
Hindi

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री और एमबीए की डिग्री लेने के बाद थॉमस कुरियन ने मैकिन्से एंड कंपनी में अपना करियर शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

मैकिन्से एंड कंपनी के बाद ओरेकल में जॉब

6 वर्षों तक मैकिन्से एंड कंपनी के लिए काम करने के बाद, कुरियन ओरेकल चले गए। टेक दिग्गज के लिए काम करते हुए कुरियन ने अपने 22 साल की लंबी अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर काम किया।

Image credits: social media
Hindi

32 देशों में 35,000 लोगों की टीम का नेतृत्व

ओरेकल में उन्होंने 32 देशों में 35,000 लोगों की एक टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने 2018 में कंपनी के सह-संस्थापक लैरी एलिसन के साथ अपने मतभेदों के कारण इस्तीफा दे दिया।

Image credits: social media
Hindi

Google क्लाउड को रिवाइव करने का श्रेय

फिर वह Google क्लाउंड में इसके सीईओ के रूप में शामिल हो गए। कुरियन को Google क्लाउड को रिवाइव करने का श्रेय दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कंपनी की स्ट्रेटजी बदली, प्रोफिट बढ़ाया

उन्होंने कंपनी की स्ट्रेटजी बदल दी और कस्टमर सर्विस पर ध्यान केंद्रित किया। Google क्लाउड बिक्री बढ़ाने के कारण उनकी सैलरी में बड़ी वद्धि की गई।

Image credits: social media

IIT-NIT से नहीं, फिर भी स्कूल टीचर की इस बेटी को मिला 3.6cr का पैकेज

MS धोनी की सास, 800 cr के बिजनेस एम्पायर की CEO को जानिए

जिस बेटे को पढ़ाने मां-बाप ने बेचा घर, आज वो बेटा है सबसे अमीर टीचर

सुरेश गोपी कौन हैं, जिनकी बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी