पीएम मोदी दो दिवसीय केरल यात्रा में त्रिशूर जिले के गुरुवयूर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रार्थना की और सुरेश गोपी की बेटी की शादी में भी शामिल हुए। जोड़े को शुभकामनाएं दीं।
सुरेश गोपी एक अभिनेता और बीजेपी नेता हैं। पीएम मोदी अपने केरल दौरे के दौरान कल्याण मंडपम पहुंचे और सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश की शादी में शामिल हुए।
केरल की पारंपरिक पोशाक पहने प्रधानमंत्री ने मंदिर में कमल की कलियों की थुलाभरम रस्म भी निभाई और आध्यात्मिक गतिविधियों में लगभग एक घंटा बिताया।
सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश के दूल्हे मवेलिककारा के रहने वाले बिजनेसमैन श्रेयस मोहन हैं। जुलाई में इस जोड़े की सगाई हुई। अब वे शादी के बंधन में बंध गये।
सुरेश गोपी एक मलयालम एक्टर हैं। वे ज्यादातर पॉलिटिकल एक्शन फिल्में करते हैं। उनकी छवि एंग्री यंग मैन वाली है। सुरेश गोपी को 1998 में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
2019 में त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन वह हार गए थे। सुरेश गोपी राज्यसभा के मनोनीत सदस्य थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2022 में समाप्त हुआ।
सुरेश गोपी इस बार फिर से त्रिशूर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। सुरेश गोपी 2019 से पहले केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक थे।