Hindi

सुरेश गोपी कौन हैं, जिनकी बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी

Hindi

सुरेश गोपी की बेटी को दी शादी की शुभकामनाएं

पीएम मोदी दो दिवसीय केरल यात्रा में त्रिशूर जिले के गुरुवयूर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रार्थना की और सुरेश गोपी की बेटी की शादी में भी शामिल हुए। जोड़े को शुभकामनाएं दीं।

Image credits: social media
Hindi

सुरेश गोपी कौन हैं?

सुरेश गोपी एक अभिनेता और बीजेपी नेता हैं। पीएम मोदी अपने केरल दौरे के दौरान कल्याण मंडपम पहुंचे और सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश की शादी में शामिल हुए।

Image credits: social media
Hindi

थुलाभरम रस्म निभाई

केरल की पारंपरिक पोशाक पहने प्रधानमंत्री ने मंदिर में कमल की कलियों की थुलाभरम रस्म भी निभाई और आध्यात्मिक गतिविधियों में लगभग एक घंटा बिताया।

Image credits: social media
Hindi

भाग्य सुरेश और बिजनेसमैन श्रेयस की शादी

सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश के दूल्हे मवेलिककारा के रहने वाले बिजनेसमैन श्रेयस मोहन हैं। जुलाई में इस जोड़े की सगाई हुई। अब वे शादी के बंधन में बंध गये।

Image credits: social media
Hindi

पॉलिटिकल एक्शन फिल्में

सुरेश गोपी एक मलयालम एक्टर हैं। वे ज्यादातर पॉलिटिकल एक्शन फिल्में करते हैं। उनकी छवि एंग्री यंग मैन वाली है। सुरेश गोपी को 1998 में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Image credits: social media
Hindi

राज्यसभा के मनोनीत सदस्य

2019 में त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन वह हार गए थे। सुरेश गोपी राज्यसभा के मनोनीत सदस्य थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2022 में समाप्त हुआ।

Image credits: social media
Hindi

बीजेपी के स्टार प्रचारक

सुरेश गोपी इस बार फिर से त्रिशूर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। सुरेश गोपी 2019 से पहले केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक थे।

Image credits: social media

R Praggnanandhaa काैन हैं, बने भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी, जानिए

हाई सैलरी जॉब छोड़ की UPSC प्रिपरेशन, 3 प्रयास में IAS बनी विशाखा यादव

बचपन में बिजली, पानी के लिए तरसे जय चाैधरी, आज US के सबसे अमीर भारतीय

कौन है चिंतामणि डायना, कृष्ण भक्त रूसी महिला जिसे भारत से हुआ प्यार