Hindi

IIT-NIT से नहीं, फिर भी स्कूल टीचर की इस बेटी को मिला 3.6cr का पैकेज

Hindi

स्कूल टीचर की बेटी हैं शीतल जुंबद

एक स्कूल टीचर की बेटी शीतल जुंबद को अमेरिका में 3.6 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिला। अब ये संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) में एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

संयुक्त राज्य अमेरिका से हायर एजुकेशन

शीतल जुंबद ने पुणे स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीटेक) की डिग्री हासिल की। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं।

Image credits: social media
Hindi

रिकॉर्ड 3.6 करोड़ रुपये का जॉब पैकेज

उन्हें रिकॉर्ड 3.6 करोड़ रुपये का जॉब पैकेज मिला। शीतल जुंबद साधारण शुरुआत से टेक्निकल इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित पद तक पहुंची हैं, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा है।

Image credits: social media
Hindi

स्थानीय स्कूल से पढ़ाई

शीतल जुंबद की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जलकोट और परतुर के स्थानीय स्कूलों में पूरी हुई। फिर उन्हें जेएनवी में एडमिशन मिला। उनके पिता बाबा साहेब जुंबद एक स्कूल शिक्षक हैं। 

Image credits: social media
Hindi

वीआईटी से बीटेक

स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद शीतल  प्रसिद्ध संस्थान, विश्वकर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) से बीटेक करने के लिए पुणे चली गईं।

Image credits: social media
Hindi

यूटा विश्वविद्यालय में एडमिशन

शीतल ने ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (जीआरई) और टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज (टीओईएफएल) परीक्षाओं में सफलता हासिल की और यूटा विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त किया।

Image credits: social media
Hindi

कैलिफोर्निया में सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर

कड़ी मेहनत का फल उनकी मास्टर डिग्री के दूसरे वर्ष में मिला जब उन्हें 3.6 करोड़ रुपये के एनुअल सैलरी पर कैलिफोर्निया में सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नियुक्त किया गया।

Image credits: social media

MS धोनी की सास, 800 cr के बिजनेस एम्पायर की CEO को जानिए

जिस बेटे को पढ़ाने मां-बाप ने बेचा घर, आज वो बेटा है सबसे अमीर टीचर

सुरेश गोपी कौन हैं, जिनकी बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी

R Praggnanandhaa काैन हैं, बने भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी, जानिए