Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं धर्मेंद्र? बॉलीवुड के 'हीमैन' के पास कितनी डिग्री

Hindi

चर्चा में सुपरस्टार धर्मेंद्र

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी तबीयत को लेकर फैन्स और इंडस्ट्री के लोग चिंतित हैं।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

धर्मेंद्र के एजुकेशन, स्कूल-कॉलेज से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में जितनी मेहनत फिल्मों में की, उतनी ही लगन उन्होंने पढ़ाई के दिनों में भी दिखाई थी। जानिए उनके स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

Image credits: Dharmendra Deol/Instagram
Hindi

धर्मेंद्र का असली नाम और जन्मस्थान

धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। उनका जन्म पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था। बचपन से ही वे बेहद शरारती लेकिन मेहनती छात्र रहे।

Image credits: Dharmendra Deol/Instagram
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़े हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लालटन कलां स्कूल से की यहीं उनके पिता हेडमास्टर थे। पिता की सख्ती के चलते वे पढ़ाई में हमेशा ध्यान रखते थे। 10वीं तक की शिक्षा वहीं से पूरी की।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

धर्मेंद्र का कॉलेज एजुकेशन भी पंजाब से

स्कूल के बाद धर्मेंद्र ने रामगढ़िया कॉलेज, फगवाड़ा में एडमिशन लिया और वहीं से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के लिए मुंबई चले गए।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

धर्मेंद्र के मन में स्कूल की यादें आज भी हैं जिंदा

कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पुराने स्कूल की एक वीडियो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- यह वही जगह है जहां से मेरी जिंदगी ने उड़ान भरी थी।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

धर्मेंद्र का एक्टिंग करियर

धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद वे 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए।

Image credits: Dharmendra Deol/Instagram
Hindi

फिल्म ‘इक्कीस’ में जल्द नजर आयेंगे धर्मेंद्र

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना आजमी के साथ उनका रोमांटिक सीन खूब चर्चित हुआ था। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

Image credits: dharmendra instagram

अब गूगल सिखाएगा फ्री में AI: जानिए कौन से हैं ये 5 धमाकेदार कोर्स

SBI Clerk Mains Exam 2025 नवंबर में कब है? जानिए एग्जाम पैटर्न

UGC NET दिसंबर 2025 फॉर्म करेक्शन: क्या बदल सकते हैं और क्या नहीं?

विक्की कौशल ने RGIT मुंबई से किस ब्रांच में की इंजीनियरिंग, जानिए फीस