बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी तबीयत को लेकर फैन्स और इंडस्ट्री के लोग चिंतित हैं।
धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में जितनी मेहनत फिल्मों में की, उतनी ही लगन उन्होंने पढ़ाई के दिनों में भी दिखाई थी। जानिए उनके स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। उनका जन्म पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था। बचपन से ही वे बेहद शरारती लेकिन मेहनती छात्र रहे।
धर्मेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लालटन कलां स्कूल से की यहीं उनके पिता हेडमास्टर थे। पिता की सख्ती के चलते वे पढ़ाई में हमेशा ध्यान रखते थे। 10वीं तक की शिक्षा वहीं से पूरी की।
स्कूल के बाद धर्मेंद्र ने रामगढ़िया कॉलेज, फगवाड़ा में एडमिशन लिया और वहीं से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के लिए मुंबई चले गए।
कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पुराने स्कूल की एक वीडियो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- यह वही जगह है जहां से मेरी जिंदगी ने उड़ान भरी थी।
धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद वे 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना आजमी के साथ उनका रोमांटिक सीन खूब चर्चित हुआ था। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।