Hindi

अब गूगल सिखाएगा फ्री में AI: जानिए कौन से हैं ये 5 धमाकेदार कोर्स

Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज हर किसी की जिंदगी का है हिस्सा

आज के समय में AI सिर्फ टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की चीज नहीं रह गई है, बल्कि अब यह हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है, चाहे वो स्टूडेंट हों, जॉब प्रोफेशनल्स हों या फिर बिजनेसमैन।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल ने लॉन्च किए 5 फ्री ऑनलाइन AI ट्रेनिंग प्रोग्राम

AI की जरूरत देखते हुए गूगल ने 5 फ्री ऑनलाइन AI ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। ये 2 से 6 घंटे के सेल्फ-पेस्ड प्रोग्राम हैं, जिसे आप अपने समय के अनुसार पूरा कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डेटा एनालिसिस से लेकर स्टूडेंट्स की पढ़ाई तक में मिलेगी मदद

ये कोर्स न केवल AI की बेसिक समझ देंगे बल्कि डेटा एनालिसिस, कंटेंट राइटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट और पढ़ाई में भी मदद करेंगे। आगे पढ़ें इन कोर्सेज के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

प्रॉम्प्टिंग एसेंशियल्स (Prompting Essentials, 6 घंटे का कोर्स)

जानना चाहते हैं कि AI को सही तरीके से प्रॉम्प्ट कैसे दें ताकि वह बेहतर रिजल्ट दे सके, तो यह कोर्स आपके लिए है। इसमें सिखाया जाता है कि AI से बेहतर जवाब पाने के लिए कैसे सवाल पूछें।

Image credits: Getty
Hindi

एआई एसेंशियल्स (AI Essentials, 5 घंटे का कोर्स, सेल्फ-पेस्ड)

इसमें सिखाया जाता है कि AI क्या है, यह कैसे काम करता है और इसे अपने रोजमर्रा के काम में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कोर्स हर प्रोफेशन के लोगों के लिए उपयोगी है।

Image credits: Getty
Hindi

एआई फोर स्मॉल बिजनेस (2-3 घंटे का कोर्स)

अगर आप कोई छोटा बिजनेस या स्टार्टअप चला रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए खास है। इसमें बताया गया है कि AI की मदद से बिजनेस ग्रोथ, मार्केटिंग और प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाई जा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

जेनरेटिव एआई विद जेमिनी (2 घंटे का कोर्स)

इसमें बताया गया है कि Google Gemini जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल पढ़ाई, कंटेंट क्रिएशन और लेसन डिजाइन में कैसे किया जा सकता है। इससे आपकी टीचिंग और लर्निंग दोनों आसान हो जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एआई फोर स्टूडेंट्स (2 घंटे का कोर्स)

इसमें स्टूडेंट्स के लिए बताया गया है कि AI उनके पढ़ाई को कैसे आसान बना सकता है।वे असाइनमेंट, प्रोजेक्ट या करियर प्लानिंग में AI टूल्स का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों खास हैं गूगल के ये कोर्सेज?

सभी कोर्स गूगल द्वारा फ्री उपलब्ध कराए गए हैं। हर कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है। कोई भी व्यक्ति, चाहे स्टूडेंट हो या प्रोफेशनल, इन कोर्सेज में एनरोल कर सकता है।

Image credits: Getty

SBI Clerk Mains Exam 2025 नवंबर में कब है? जानिए एग्जाम पैटर्न

UGC NET दिसंबर 2025 फॉर्म करेक्शन: क्या बदल सकते हैं और क्या नहीं?

विक्की कौशल ने RGIT मुंबई से किस ब्रांच में की इंजीनियरिंग, जानिए फीस

UPSC Toppers Subject: पिछले 10 सालों में किस विषय से बने IAS टॉपर?