आज के समय में AI सिर्फ टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की चीज नहीं रह गई है, बल्कि अब यह हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है, चाहे वो स्टूडेंट हों, जॉब प्रोफेशनल्स हों या फिर बिजनेसमैन।
AI की जरूरत देखते हुए गूगल ने 5 फ्री ऑनलाइन AI ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। ये 2 से 6 घंटे के सेल्फ-पेस्ड प्रोग्राम हैं, जिसे आप अपने समय के अनुसार पूरा कर सकते हैं।
ये कोर्स न केवल AI की बेसिक समझ देंगे बल्कि डेटा एनालिसिस, कंटेंट राइटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट और पढ़ाई में भी मदद करेंगे। आगे पढ़ें इन कोर्सेज के बारे में।
जानना चाहते हैं कि AI को सही तरीके से प्रॉम्प्ट कैसे दें ताकि वह बेहतर रिजल्ट दे सके, तो यह कोर्स आपके लिए है। इसमें सिखाया जाता है कि AI से बेहतर जवाब पाने के लिए कैसे सवाल पूछें।
इसमें सिखाया जाता है कि AI क्या है, यह कैसे काम करता है और इसे अपने रोजमर्रा के काम में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कोर्स हर प्रोफेशन के लोगों के लिए उपयोगी है।
अगर आप कोई छोटा बिजनेस या स्टार्टअप चला रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए खास है। इसमें बताया गया है कि AI की मदद से बिजनेस ग्रोथ, मार्केटिंग और प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाई जा सकती है।
इसमें बताया गया है कि Google Gemini जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल पढ़ाई, कंटेंट क्रिएशन और लेसन डिजाइन में कैसे किया जा सकता है। इससे आपकी टीचिंग और लर्निंग दोनों आसान हो जाती हैं।
इसमें स्टूडेंट्स के लिए बताया गया है कि AI उनके पढ़ाई को कैसे आसान बना सकता है।वे असाइनमेंट, प्रोजेक्ट या करियर प्लानिंग में AI टूल्स का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
सभी कोर्स गूगल द्वारा फ्री उपलब्ध कराए गए हैं। हर कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है। कोई भी व्यक्ति, चाहे स्टूडेंट हो या प्रोफेशनल, इन कोर्सेज में एनरोल कर सकता है।