Hindi

दीया कुमारी कौन हैं? जानिए लंदन में पढ़ाई से लेकर राजनीति तक

Hindi

दीया कुमारी कौन हैं?

दीया कुमारी जयपुर के महाराजा रहे सवाई मानसिंह और उनकी पहली पत्नी मरुधर कंवर के बेटे भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं।

Image credits: social media
Hindi

बीजेपी में तेजी से उभरता हुआ नया चेहरा

दीया कुमारी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तरह ही राजसी परिवार से हैं। वह बीजेपी में तेजी से उभरता हुआ नया चेहरा बन गई हैं। उन्होंने शिक्षा और महिला सशक्तीकरण पर कई काम किये हैं।

Image credits: social media
Hindi

विधानसभा चुनाव 2013

दीया कुमारी को विधानसभा चुनाव 2013 में सवाई माधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में वसुंधरा राजे ने ही चुनावी रण में उतारा था। 

Image credits: social media
Hindi

लंदन से की है हायर स्टडी

दीया कुमारी ने जयपुर के पूर्व राजपरिवार के जुड़े महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली मॉडर्न स्कूली शिक्षा ली। उसके बाद हायर स्टडी के लिए लंदन चली गई थी।

Image credits: social media
Hindi

नरेंद्र सिंह राजावत से शादी

दीया कुमारी ने सिवाड़ के कोठड़ा ठिकाने के नरेंद्र सिंह राजावत से अगस्त 1994 में गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी। करीब दो साल बाद अपनी मां को इस शादी के बारे में बताया।

Image credits: social media
Hindi

शादी पर बवाल

उनकी शादी के बाद लंबे समय तक परिवार में तल्खी बनी रही। आखिरकार 1997 में दीया कुमारी के परिवार ने इस रिश्ते को मान्यता दी। लेकिन दोनों का एक ही गोत्र होने के कारण काफी बवाल मचा था। 

Image credits: social media
Hindi

तलाक

इस शादी पर राजस्थान स्थित राजपूत समाज की सबसे बड़ी पंचायत राजपूत सभा की ओर से भी काफी नाराजगी जताई गई थी। साल 2019 में दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह तलाक लेकर अलग हो गए। 

Image credits: social meida
Hindi

तीन बच्चे

दीया कुमारी के 3 बच्चे हैं। दो बेटे- पद्मनाथ सिंह व लक्ष्यराज सिंह और एक बेटी गौरवी है।

Image credits: social media
Hindi

2013 में राजनीति में कदम

दीया कुमारी ने पहली बार विधानसभा चुनाव 2013 में राजनीति में कदम रखा और बीजेपी की टिकट पर सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ी और जीत हासिल की।

Image credits: social meida
Hindi

2019 में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से जीत

पार्टी ने उनको 2019 में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से फिर चुनाव में उतारा।यहां भी उन्होंने जीत हासिल की।अब पार्टी ने फिर उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में उतारा है जिसमें उन्हें जीत मिली।

Image credits: social media
Hindi

समाज सेवा से जुड़े काम में आगे

दीया कुमारी समाज सेवा से जुड़े कामकाज को लेकर चर्चित रहती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पारिवारिक विरासत

राजनीति के अलावा वे अपनी पारिवारिक विरासत सिटी पैलेस और जयगढ़ फोर्ट समेत अन्य इमारतों और हेरिटेज के संरक्षण के काम भी व्यस्त रहती हैं।

Image credits: social media

दिसंबर महीने में निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

MP के सबसे ज्यादा बार CM रहे शिवराज सिंह चौहान की 10 बातें जान लें

सरकारी नौकरी की चाह में बीटेक के बाद दी UPSC, बनी IAS अनुपमा अंजलि

पहले MBBS कर डॉक्टर बनीं, फिर UPSC क्रैक कर बनी IAS सलोनी सिदाना