Hindi

पूर्व IAS ऑफिसर, फिल्मों में एक्टिंग भी, फिर राजनीति में बनाया नाम

Hindi

कन्नड़ भाषा में सिविल सर्विसेज एग्जाम

बहुमुखी प्रतिभा के धनी के शिवराम (के शिवरामू) को कन्नड़ भाषा में प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले भारत के पहले व्यक्ति होने का गौरव प्राप्त है।

Image credits: social media
Hindi

साधारण फैमिली बैकग्राउंड

6 अप्रैल, 1953 को जन्मे पूर्व आईएएस ऑफिसर और कन्नड़ एक्टर एक साधारण बैकग्राउंड से आते हैं। इन्होंने कर्नाटक के रामानगर जिले के अपने गांव उरगा हल्ली में स्कूली शिक्षा पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

टाइपिंग और शॉर्टहैंड

शिवराम ने सरकारी नौकरी पाने के लिए टाइपिंग और शॉर्टहैंड सीखा। वह 1973 में राज्य पुलिस विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट में शामिल हुए और फिर कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की।

Image credits: social media
Hindi

1986 में IAS बने

उनका सपना आईएएस बनने का था, जिसे उन्होंने 1986 में पूरा किया। लंबे आईएएस करियर के दौरान, उन्होंने बीजापुर, बेंगलुरु, मैसूरु, कोप्पल, दावणगेरे जिले में विभिन्न पदों पर कार्य किया।

Image credits: social meida
Hindi

इन पदों पर रहे

उन्होंने पब्लिक एजुकेशन कमीशनर, फूड कमीशनर और MSIL के एमडी के रूप में कार्य किया है।

Image credits: social media
Hindi

कन्नड़ फिल्म उद्योग में शामिल हुए

वह 1993 में कन्नड़ फिल्म उद्योग में शामिल हुए और फिल्म बा नल्ले मधुचंद्रके से अपनी शुरुआत के बाद उन्होंने कई प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। 

Image credits: social media
Hindi

इन फिल्मों में एक्टिंग

वह वसंत काव्य, प्रतिभताने, कलानायका, यारिगे बेदा डुड्डू, गेम फॉर लव, नागा, मूडाला सीमेयाली, सुभाष, जय और टाइगर सहित फिल्मों में अभिनेता रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

2013 में राजनीति में शामिल हुए

आईएएस के रूप में रिटायरमेंट के बाद शिवराम ने 2013 में राजनीति में कदम रखा। पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) में जाने से पहले वह कांग्रेस का हिस्सा थे।

Image credits: social meida
Hindi

2014 लोकसभा चुनाव में असफलता

बीजापुर निर्वाचन क्षेत्र से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन असफल रहे। कांग्रेस फिर बीजेपी में आये।वह कर्नाटक में पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में कार्य करते हैं।

Image credits: social media

12वीं बोर्ड एग्जाम के साथ NEET प्रिपरेशन को करें बैलेंस, 10 स्ट्रेटजी

छात्रों के लिए APAAR ID, जिससे ट्रैक होगा पढ़ाई से जुड़ा हर डेटा

US से पढ़ाई, अब भारत में 93763 cr की कंपनी लीड कर रहे शख्स को जानिए

IIT ग्रेजुएट,फ्रांस में हाई सैलरी जॉब छोड़ शुरू की 3000 करोड़ की कंपनी