Hindi

छात्रों के लिए APAAR ID, जिससे ट्रैक होगा पढ़ाई से जुड़ा हर डेटा

Hindi

प्रत्येक छात्र की विशिष्ट पहचान संख्या

देश के सभी छात्रों के लिए आधार कार्ड की तरह इस साल सरकार ने निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के छात्रों के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या बनाने की योजना पर बल दिया। 

Image credits: Getty
Hindi

वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी

छात्रों के इस पहचान संख्या को Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) ID नाम दिया गया। यह एनईपी 2020 के हिस्से के रूप में 'वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी' बनाई जानी है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है एपीएआर आईडी

स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री (एपीएएआर) आईडी भारत के सभी स्कूली छात्रों के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या है जिसके लिए पैरेंट्स की सहमति लेते पर काम जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

आधार कार्ड से अलग

यह विशिष्ट पहचान संख्या प्रत्येक छात्र के पास होगी लेकिन यह आधार आईडी का स्थान नहीं लेगी बल्कि इसमें एक अतिरिक्त संख्या होगी।

Image credits: Getty
Hindi

एजुकेशनल जर्नी ट्रैक होगी

यह आईडी नंबर प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक सभी छात्रों के लिए होगी। एपीएआर आईडी एक आजीवन आईडी नंबर होगा जो छात्रों की एजुकेशनल जर्नी और उपलब्धियों को ट्रैक करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

पैरेंट्स से सहमति लेने पर काम शुरू

इस आईडी नंबर को लागू करने की शुरुआत करते हुए पहले कदम के तौर पर सरकार ने स्कूलों से छात्रों के माता-पिता से इस नई पहचान संख्या के बारे में बात करने और सहमति लेने का काम शुरू किया।

Image credits: Getty
Hindi

स्टूडेंट्स के लिए क्यूआर कोड

यूनिक ID नंबर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नई 'एक राष्ट्र, एक छात्र' योजना के तहत बनेगी। एपीएएआर और नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क पूरे भारत में स्टूडेंट्स के लिए क्यूआर कोड होगा।

Image credits: Getty

US से पढ़ाई, अब भारत में 93763 cr की कंपनी लीड कर रहे शख्स को जानिए

IIT ग्रेजुएट,फ्रांस में हाई सैलरी जॉब छोड़ शुरू की 3000 करोड़ की कंपनी

जानिए कितनी एजुकेटेड है MP सरकार,मोहन की टीम 28 में 1 मंत्री 8वीं पास

80-90 CAT परसेंटाइल पर इन 10 MBA कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, कोर्स, फीस