रेमंड लिमिटेड के अरबपति चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के तलाक को अबतक का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है।
नवाज मोदी ने समझौते के तहत गौतम सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति में से 75% की मांग की है। बता दें कि नवाज मोदी बोर्ड सदस्य है, इसलिए यह एक कॉर्पोरेट मुद्दा भी बन गया है।
नवाज मोदी फेमस सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी है। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1999 में शादी की थी।
नवाज मोदी के पिता गौतम सिंघानिया से शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन बेटी की जिद के आगे झुक गये थे। पारसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नवाज एक फेमस लाइफस्टाइल और फिटनेस फ्रीक हैं।
नवाज मोदी मुंबई में अपना बॉडी आर्ट फिटनेस सेंटर चलाती हैं जिसमें वह योगा, डांस और एक्सरसाइज सिखाती हैं। इस सेंटर में कई फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी आते रहते हैं।
नवाज मोदी ने भी अपने पिता की तरह लॉ की डिग्री हासिल की है। नवाज जब 10 साल की थीं तभी उनके पेरेंट्स का भी तलाक हो गया था।
नवाज मोदी भारत की पहली ऐसी महिला भी हैं जिन्होंने पिलेट्स और गाइरोटोनिक्स स्टूडियो खोला है।
नवाज मोदी एक आर्टिस्ट और राइटर भी हैं। वह मुंबई में कई आर्ट एग्जीबिशन लगा चुकी हैं। इसके अलावा उनकी ‘टाइम अरेस्ट’ और ‘पॉज रिवाइंड’ नाम की बुक्स भी पब्लिश हो चुकी है।
गौतम सिंघानिया की नेट वर्थ की बात करें तो वह भारत के दूसरे सबसे महंगे घर जेके हाउस के मालिक हैं। उनके घर की कीमत 6,000 करोड़ रुपये है। उनकी नेट वर्थ 11,000 करोड़ रुपये है।
नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया की दो बेटियां निहारिका और निसा हैं।