Hindi

तलाक में संपत्ति का 75% मांगने वाली नवाज मोदी कौन हैं? एजुकेशन,नेटवर्थ

Hindi

सबसे महंगा तलाक

रेमंड लिमिटेड के अरबपति चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के तलाक को अबतक का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है। 

Image credits: Getty
Hindi

नवाज मोदी ने संपत्ति में से 75% मांगा

नवाज मोदी ने समझौते के तहत गौतम सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति में से 75% की मांग की है। बता दें कि नवाज मोदी बोर्ड सदस्य है, इसलिए यह एक कॉर्पोरेट मुद्दा भी बन गया है।

Image credits: Getty
Hindi

नवाज मोदी कौन हैं?

नवाज मोदी फेमस सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी है। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1999 में शादी की थी। 

Image credits: Getty
Hindi

बेटी की जिद के आगे झुक गये थे पिता

नवाज मोदी के पिता गौतम सिंघानिया से शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन बेटी की जिद के आगे झुक गये थे। पारसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नवाज एक फेमस लाइफस्टाइल और फिटनेस फ्रीक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बॉडी आर्ट फिटनेस सेंटर

नवाज मोदी मुंबई में अपना बॉडी आर्ट फिटनेस सेंटर चलाती हैं जिसमें वह योगा, डांस और एक्सरसाइज सिखाती हैं। इस सेंटर में कई फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी आते रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लॉ की डिग्री

नवाज मोदी ने  भी अपने पिता की तरह लॉ की डिग्री हासिल की है। नवाज जब 10 साल की थीं तभी उनके पेरेंट्स का भी तलाक हो गया था। 

Image credits: Getty
Hindi

पिलेट्स और गाइरोटोनिक्स स्टूडियो खोलने वाली पहली महिला

नवाज मोदी भारत की पहली ऐसी महिला भी हैं जिन्होंने पिलेट्स और गाइरोटोनिक्स स्टूडियो खोला है।

Image credits: Getty
Hindi

आर्टिस्ट और राइटर

नवाज मोदी एक आर्टिस्ट और राइटर भी हैं। वह मुंबई में कई आर्ट एग्जीबिशन लगा चुकी हैं। इसके अलावा उनकी ‘टाइम अरेस्ट’ और ‘पॉज रिवाइंड’ नाम की बुक्स भी पब्लिश हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम सिंघानिया की नेट वर्थ 11,000 करोड़ रुपये

गौतम सिंघानिया की नेट वर्थ की बात करें तो वह भारत के दूसरे सबसे महंगे घर जेके हाउस के मालिक हैं। उनके घर की कीमत 6,000 करोड़ रुपये है। उनकी नेट वर्थ 11,000 करोड़ रुपये है।

Image credits: Getty
Hindi

दो बेटियों के माता-पिता

नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया की दो बेटियां निहारिका और निसा हैं।

Image Credits: Getty