Education

चाय बेचने वाले का बेटा देशल दान, पहले JEE फिर UPSC क्रैक किया

Image credits: social media

IAS बनने की प्रेरक कहानी

देशल दान चरण की सफलता की कहानी अनोखी और प्रेरक है। कुशलदान की यह कल्पना भी परे थी कि उनका बेटा देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करेगा और आईएएस अधिकारी बनेगा।

Image credits: social media

चाय बेचने वाले के बेटे को 82वीं रैंक

राजस्थान के सुमलाई गांव के एक चाय विक्रेता के बेटे देशल दान चरण ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीएसई 2017 परीक्षा में 82वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

Image credits: social media

एजुकेशन के लिए पिता ने लिये लोन

उसकी शिक्षा के लिए ऋण लेते हुए देशल के पिता ने अपनी वित्तीय कठिनाइयों को बेटे के भविष्य पर हावी नहीं होने दिया।

Image credits: social media

बचपन से IAS बनना चाहते थे

देशल बचपन से ही आईएएस बनना चाहते थे। दस लोगों के अपने परिवार के लिए उनके पिता कुशलदान, जिनके पास एक छोटा सा खेत था, गुजारा करने के लिए चाय बेचते थे।

Image credits: social media

सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस

देशल दिमाग से तेज और फास्ट लर्नर थे। पैसे और कोचिंग की कमी के कारण देशल ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया।

Image credits: social media

भाई नौसेना में लेकिन शहीद हो गये

देशल और उनके बड़े भाई ने एकेडमिक रूप से बेहतरीन परफॉर्म किया। बड़े भाई को भी भारतीय नौसेना के लिए चुना गया था लेकिन जब देशल 10वीं में थे तब एक पनडुब्बी दुर्घटना में वह शहीद हो गए।

Image credits: social media

टूट गये लेकिन हिम्मत नहीं हारी

इस घटना से देशल टूट गए लेकिन उन्होंने वापसी की और अपनी पढ़ाई में काफी मेहनत की। 12वीं कक्षा के बाद उन्होंने जेईई परीक्षा दी और IIT जबलपुर में दाखिला लेकर इंजीनियरिंग पूरी की।

Image credits: social media

इंजीनियरिंग के बाद जॉब करने के बजाय UPSC को चुना

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली प्राइवेट नौकरी ले सकते थे, लेकिन उन्होंने इसके बजाय यूपीएससी की तैयारी करना चुना।

Image credits: social media

पैसे और सोर्स की कमी के बीच तैयारी

तैयारी के लिए उन्होंने दिल्ली की ओर रूख किया। उन्हें पता था कि इसमें अधिक समय निवेश करने के लिए उनके पास पैसे और सोर्स की कमी थी। उन्हें परीक्षा को जल्द पास करने की आवश्यकता थी।

Image credits: social meida

पहले प्रयास में मिली सफलता

सपने को साकार करने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उनके अथक प्रयास रंग लाए क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएएस नियुक्त हुए।

Image credits: social media

82वीं ऑल इंडिया रैंक

यह उल्लेखनीय था कि वह कोच की सहायता के बिना अपने पहले प्रयास में ही सफल हो गये। 2017 की यूपीएससी परीक्षा के दौरान उन्होंने 82वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की।

Image credits: social media

24 साल की उम्र में मिली सफलता

24 साल की उम्र में देशल UPSC में सफल  रहे और साल के टॉप स्कोररों में शामिल हो गए। देशल के सात भाई-बहन भारतीय नौसेना में भर्ती हुए। वे देशल को यूपीएससी के लिए हमेशा प्रेरित करते थे।

Image credits: social media