Hindi

कौन हैं राकेश मखीजा? IIT ग्रेजुएट, एक्सिस बैंक से है ऐसा नाता...

Hindi

एक्सिस बैंक भारत के टॉप बैंकों में से एक

17 नवंबर 2023 तक 3.16 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ एक्सिस बैंक भारत के टॉप बैंकों में से एक है। कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नेतृत्व में बैंक का विस्तार हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

राकेश मखीजा ने 2019 में संजीव मिश्रा की जगह ली

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार एक स्वतंत्र निदेशक और अक्टूबर 2023 तक एक्सिस बैंक के अध्यक्ष राकेश मखीजा ऐसे ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। मखीजा ने 2019 में संजीव मिश्रा की जगह ली।

Image credits: socail media
Hindi

एक्सिस बैंक लिमिटेड पर ₹90.92 लाख का जुर्माना

RBI के विशेष दिशानिर्देशों का पालन करने में एक्सिस बैंक की विफलता के कारण RBI ने 16 नवंबर को एक्सिस बैंक लिमिटेड पर ₹90.92 लाख का जुर्माना लगाया।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं राकेश मखीजा?

लिंक्डइन के अनुसार SKF इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश एक्सिस बैंक, टाटा टेक्नोलॉजीज Ltd, TML ड्राइवलाइंस लिमिटेड, टाटा मार्कोपोलो मोटर्स Ltd, ए ट्रेड्स Ltd के बोर्ड में हैं।

Image credits: social media
Hindi

IIT दिल्ली से स्नातक

केमिकल इंजीनियर राकेश मखीजा IIT दिल्ली से स्नातक हैं। अपने चालीस साल के करियर के दौरान उन्होंने भारत के साथ विदेशों में इंडस्ट्रीयल और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज में योगदान दिया है।

Image credits: social media
Hindi

SKF ग्रुप की टॉप मैनेजमेंट टीम के सदस्य

राकेश मखीजा SKF ग्रुप की टॉप मैनेजमेंट टीम के सदस्य रहे हैं। दिसंबर 2014 तक उन्होंने स्वीडन में इंडस्ट्रीयल मार्केट के अध्यक्ष और समूह कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में काम किया।

Image credits: social media
Hindi

एसकेएफ एशिया के अध्यक्ष

उन्होंने शंघाई स्थित कंपनी एसकेएफ एशिया के अध्यक्ष के रूप में चीन और भारत की देखरेख की।2010 में उन्होंने इस भूमिका में काम करना शुरू किया और एसकेएफ ग्रुप मैनेजमेंट में शामिल हो गए।

Image credits: social media
Hindi

एसकेएफ इंडिया के प्रबंध निदेशक

2002 से 2009 तक उन्होंने एसकेएफ इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया। उनके निर्देशन में एसकेएफ इंडिया को अपनी तिगुनी से अधिक बिक्री मिली। कई उद्योग पुरस्कार प्राप्त हुए।

Image credits: social media
Hindi

टाटा हनीवेल

एसकेएफ में शामिल होने से पहले राकेश ने टाटा हनीवेल के लिए विभिन्न भूमिकाओं में काम किया। जून 1997 में उन्हें टाटा हनीवेल का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया गया।

Image credits: social media
Hindi

हनीवेल इंटरनेशनल कंट्री मैनेजर, प्रबंध निदेशक

अप्रैल 2000 में उन्हें हनीवेल इंटरनेशनल का कंट्री मैनेजर और प्रबंध निदेशक नामित किया गया था और उनके कर्तव्यों में दक्षिण एशिया में व्यवसाय के विस्तार का नेतृत्व करना भी शामिल था।

Image credits: social media
Hindi

8 साल से अधिक समय बिताया

हनीवेल में शामिल होने से पहले राकेश ने डच प्रोसेस इंजीनियरिंग और कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म काइनेटिक्स टेक्नोलॉजी इंटरनेशनल बीवी (अब टेक्निप) के लिए काम करते हुए 8 साल से अधिक समय बिताया।

Image credits: social media

टॉपर प्रभंजन जे NEET टॉपर को परफेक्ट 720, ये थी प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

वोट कैसे करते हैं? वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ का पूरा प्रोसेस, डिटेल

ब्यूटी विद ब्रेन सारा तेंदुलकर के पास है इस कॉलेज की डिग्री

इस कॉलेज के साहिल अली को मिला रिकॉर्ड तोड़ पैकेज, ये IIM, IIT से नहीं