Hindi

टॉपर प्रभंजन जे NEET टॉपर को परफेक्ट 720, ये थी प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

Hindi

720 परफेक्ट स्कोर

साल 2023 में दो छात्रों ने 720 के परफेक्ट स्कोर के साथ NEET UG परीक्षा में संयुक्त रूप से टॉप किया था। तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती। 

Image credits: social media
Hindi

99.99 प्रतिशत अंक

दोनों ने NEET UG 2023 परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। नीट टॉपर प्रभंजन जे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय NEET-पैटर्न प्रश्नों के साथ गहन अभ्यास को देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रभंजन जे कौन हैं

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-यूजी (एनईईटी) में एआईआर 1 प्राप्त करने के बाद प्रभंजन जे ने दुनिया में अपना नाम कमाया है। वे तमिलनाडु के विल्लुपुरम से हैं।

Image credits: social media
Hindi

NEET पैटर्न क्वेश्चन की प्रैक्टिस

प्रभंजन जे के अनुसार NEET पैटर्न क्वेश्चन की लगातार प्रैक्टिस के कारण उन्हें इतने अच्छे मार्क्स मिले। उन्होंने अपनी सफलता में माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को बहुमुल्य बताया।

Image credits: social media
Hindi

राज्य बोर्ड से मैट्रिक

तमिलनाडु में अंग्रेजी माध्यम से राज्य मैट्रिकुलेशन कक्षा 10 की पढ़ाई पूरी करने के बाद, इन्होंने कक्षा 11 और 12 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को चुना।

Image credits: social media
Hindi

हॉस्टल में रहकर 12वीं की पढ़ाई

प्रभंजन उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के लिए चेन्नई के अयनमबक्कम में वेलाम्मल विद्यालय के छात्रावास के कमरे में रहते थे। इस दौरान उन्होंने नीट ट्रेनिंग ली जिससे उन्हें मदद मिली।

Image credits: social media
Hindi

माता-पिता दोनों सरकारी टीचर

प्रभंजन के माता-पिता दोनों सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं। उनके पिता बी जगदीश, इतिहास पढ़ाते हैं और उनकी मां गणित पढ़ाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

12वीं बोर्ड में 463 मार्क्स

प्रभंजन ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 463 अंक हासिल किए। टॉप परफॉर्मर में से एक तमिलनाडु के प्रभजन जे ने नीट में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Image credits: social media

वोट कैसे करते हैं? वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ का पूरा प्रोसेस, डिटेल

ब्यूटी विद ब्रेन सारा तेंदुलकर के पास है इस कॉलेज की डिग्री

इस कॉलेज के साहिल अली को मिला रिकॉर्ड तोड़ पैकेज, ये IIM, IIT से नहीं

साइंटिस्ट बनना चाहते हैं? ये हैं टॉप 10 कोर्स