इस कॉलेज के साहिल अली को मिला रिकॉर्ड तोड़ पैकेज, ये IIM, IIT से नहीं
Education Nov 16 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
डीएवीवी के एमटेक छात्र
इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के एमटेक छात्र साहिल अली ने आईटी फर्म एडयेन से 1.13 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर पाकर इतिहास रच दिया है।
Image credits: social media
Hindi
एडयेन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर
साहिल अली ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कॉलेज से एमटेक की डिग्री पूरी की है और फरवरी 2023 में नीदरलैंड स्थित एडयेन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शामिल हुए।
Image credits: social media
Hindi
डीएवीवी के पहले छात्र को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ऑफर
साहिल अली डीएवीवी से ऐसा रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ऑफर हासिल करने वाले पहले छात्र हैं। यह सफलता बताती है कि मेहनत करने वाले छात्र बहुत आगे जाते हैं। जरूरी नहीं है कि वे IIT, आईआईएम से हों।
Image credits: social media
Hindi
कई कंपनियों के साथ ट्रेनी के रूप में काम किया
साहिल अली ने ईटबर्प डेवलपर्स, कोडेन्सियस, Cliff.ai, ग्रीनडेक, पायथन सॉफ्टवेयर फाउंडेशन, गिटहब और क्रेड सहित कई कंपनियों के साथ ट्रेनी के रूप में काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
डेटा के इस्तेमाल से सॉल्युशन निकालना है पसंद
साहिल अली के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्हें डेटा और एल्गोरिदम का प्रयोग करके बिजनेस प्रॉब्लम को हल करने का शौक है।
Image credits: social media
Hindi
माता-पिता और शिक्षकों का अहम योगदान
साहिल अली के मुताबिक उनकी सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों का अहम योगदान है।
Image credits: social media
Hindi
लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की
साहिल अली का कहना है कि उन्होंने बहुत मेहनत की है और अपने लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया है।