Hindi

मुकेश अंबानी का यह Garden अमीराें का फेवरेट वेडिंग वेन्यू, किराया?

Hindi

सुपर-रिच लोगों का फेवरेट वेडिंग वेन्यू

जियो गार्डन मुंबई के सभी अमीरों की शादियों और प्रोग्राम के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है। इस आलीशान गार्डन के मालिक भारतीय बिजनेस दिग्गज मुकेश अंबानी हैं।

Image credits: social media
Hindi

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश-श्लोका की शादी यहीं हुई थी।नीता अंबानी ने 6 मार्च को जियो वर्ल्ड सेंटर में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर का उदघाटन किया था।यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है।

Image credits: social media
Hindi

पांच लाख वर्ग फुट में फैला

जियो वर्ल्ड गार्डन पांच लाख वर्ग फुट पर फैला हुआ है, जो इसे भारत का सबसे बड़ा कॉन्फ्रेंस सेंटर बनाता है। जियो गार्डन एक शानदार जगह है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं।

Image credits: social media
Hindi

गार्डेन के अंदर ये चीजें

इस गार्डेन में एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, होटल, एक लक्जरी मॉल सहित दो मॉल, परफॉर्मिंग आर्ट थियेटर और एक छत पर ड्राइव-इन मूवी थिएटर के साथ-साथ कमर्शियल ऑफिस भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

2,000 कारें और एसयूवी हो सकती है पार्क

जियो वर्ल्ड सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पूरा गार्डन वाई-फाई से लैस है। गार्डेन में एक पार्किंग स्थल है जिसमें एक समय में 2,000 कारों और एसयूवी को पार्क किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

एक दिन का किराया 15 लाख

इस जगह को एक दिन के लिए किराए पर लेने की लागत 15 लाख रुपये है। हालांकि जिस दिन यहां प्रोग्राम नहीं होते उस दिन आगंतुकों के लिए खुला रहता है।

Image credits: social media
Hindi

10 रुपये में घूम सकते हैं गार्डन

कोई भी व्यक्ति 10 रुपये का मामूली शुल्क चुकाकर परिसर का भ्रमण कर सकता है।

Image credits: social media

कौन थे सुब्रत रॉय सहारा? बिस्कुट-नमकीन बेचने वाला कैसे बना धनकुबेर

13 साल की उम्र में किसान का बेटा बना यंगेस्ट आईआईटियन,अब Apple में जॉब

लाला केदारानाथ अग्रवाल कौन थे? छोटी दुकान को बनाया बीकानेरवाला ब्रांड

पीआरएस ओबेरॉय कौन थे? जिन्होंने बदला भारत में होटल बिजनेस का चेहरा