सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और डॉ. अंजलि तेंदुलकर के घर हुआ।
सारा तेंदुलकर ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है।
वह अपनी मां डॉ अंजलि तेंदुलकर से बहुत प्रेरित हैं। उन्होंने हाल ही में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन पूरा किया है।
सारा तेंदुलकर की मां अंजलि तेंदुलकर भी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं। उसके माता-पिता दोनों सचिन और अंजलि तेंदुलकर लंदन में उनके दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे।
सारा तेंदुलकर ने दिसंबर 2021 में मॉडलिंग में डेब्यू किया था उन्होंने Ajio के हाई-एंड फैशन डिवीजन - Ajio Luxe के लिए एक एड में काम किया था।
सारा के बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन सचिन तेंदुलकर ने ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया है। एक्ट्रेस बनने की सारा की कोई योजना नहीं है।
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 5.5 मीलियन फॉलोअर्स हैं।
सारा तेंदुलकर को किताबें पढ़ना,फिल्में देखना और संगीत सुनना पसंद है। सारा तेंदुलकर ना सिर्फ अपनी मां की हमशक्ल हैं बल्कि अपनी मां की तरह ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं।
सारा अपनी नानी एनाबेल मेहता के बेहद करीब हैं। वह एनाबेल को अपना पार्टनर-इन-क्राइम मानती हैं।