जानिए कौन से स्कूल से पढ़े Google CEO सुंदर पिचाई, 12वीं के मार्क्स
Education Mar 07 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
CEO सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं। उनका जन्म भारत में मदुरै, तमिलनाडु के तमिल परिवार में लक्ष्मी और रघुनाथ पिचाई के घर हुआ।
Image credits: social media
Hindi
सुंदर पिचाई के माता-पिता
उनकी मां लक्ष्मी एक स्टेनोग्राफर थीं और उनके पिता रघुनाथ पिचाई ब्रिटिश समूह के जीईसी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे।
Image credits: social media
Hindi
स्कूली पढ़ाई
सुन्दर पिचाई ने जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर वना वाणी स्कूल, चेन्नई से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की।
Image credits: social media
Hindi
IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग
पिचाई ने IIT खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
व्हार्टन स्कूल से एमबीए
उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एम. एस. किया और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया।
Image credits: social media
Hindi
सुन्दर पिचाई को 12वीं में कितने नंबर मिले
सुन्दर पिचाई को 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक मिले थे।