Hindi

जानिए कौन से स्कूल से पढ़े Google CEO सुंदर पिचाई, 12वीं के मार्क्स

Hindi

CEO सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं। उनका जन्म भारत में मदुरै, तमिलनाडु के तमिल परिवार में लक्ष्मी और रघुनाथ पिचाई के घर हुआ।

Image credits: social media
Hindi

सुंदर पिचाई के माता-पिता

उनकी मां लक्ष्मी एक स्टेनोग्राफर थीं और उनके पिता रघुनाथ पिचाई ब्रिटिश समूह के जीईसी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे।

Image credits: social media
Hindi

स्कूली पढ़ाई

सुन्दर पिचाई ने जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर वना वाणी स्कूल, चेन्नई से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग

पिचाई ने IIT खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

व्हार्टन स्कूल से एमबीए

उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एम. एस. किया और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया।

Image credits: social media
Hindi

सुन्दर पिचाई को 12वीं में कितने नंबर मिले

सुन्दर पिचाई को 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक मिले थे।

Image credits: social media

ISRO चीफ एस सोमनाथ की सैलरी कितनी है? क्या मिलती है फैसिलिटी

इसरो चीफ सोमनाथ से सीखें कैंसर से डरना नहीं लड़ना, जीत हासिल करना

कितने पढ़े-लिखे KGF स्टार यश, 300 रु से शुरू जर्नी, 150 CR तक पहुंची

Google CEO सुंदर पिचाई की नौकरी को खतरा, क्यों हो रही इस्तीफे की मांग