Hindi

इसरो चीफ सोमनाथ से सीखें कैंसर से डरना नहीं लड़ना, जीत हासिल करना

Hindi

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने किया कैंसर होने का खुलासा

इसरो चीफ एस सोमनाथ को भारत के सोलर मिशन आदित्य-एल1 लॉन्च के दिन कैंसर का पता चला था, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कैंसर होने का खुलासा किया।

Image credits: social media
Hindi

भारत की पहली सौर वेधशाला

भारत की पहली सौर वेधशाला, आदित्य-एल1 को सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु 1 की यात्रा के लिए 2 सितंबर को पीएसएलवी-सी57 के ऊपर लॉन्च किया गया था। 6 जनवरी को कक्षा में स्थापित किया गया।

Image credits: social media
Hindi

आदित्य-एल1 के लॉन्च के दिन कराया था स्कैन

इसरो प्रमुख के अनुसार चंद्रयान 3 के दौरान कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं। लेकिन बीमारी इतनी गंभीर होगी ये समझ पाये थे। अपनी बीमारी का खुलासा करने के साथ ही उन्होंने एक बड़ी बात भी कही।

Image credits: social media
Hindi

ऑपरेशन के बाद कीमोथेरेपी

उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है। उन्हें विभिन्न टेस्ट में पेट के कैंसर की पुष्टि हुई जो जेनेटिक थी। उनका ऑपरेशन किया गया। उसके बाद कीमोथेरेपी हुई।

Image credits: social media
Hindi

कैंसर के डर को कैसे किया कम

सोमनाथ के अनुसार यह खबर अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों के साथ शेयर करके वे अपने डर को कम करने में सफल हुए। लेकिन यह खुलासा परिवार के सदस्यों के लिए सदमे जैसा था।

Image credits: social media
Hindi

सोमनाथ की बिल्कुल ठीक

इलाज के बाद अब एस सोमनाथ बिल्कुल ठीक हैं। यह एक संदेश है कि कैंसर लाइलाज नहीं है। वह इस बीमारी को हरा चुके हैं। समय रहते कैंसर की पहचान, इलाज कैंसर को हराने का सबसे बड़ा हथियार है।

Image credits: social media

कितने पढ़े-लिखे KGF स्टार यश, 300 रु से शुरू जर्नी, 150 CR तक पहुंची

Google CEO सुंदर पिचाई की नौकरी को खतरा, क्यों हो रही इस्तीफे की मांग

जॉब छोड़ किया 3 लाख इनवेस्ट, आज 200 CR का कारोबार, निधि यादव को जानिए

हैरी और मेघन के रॉयल एग्जिट के पीछे, प्रिंस विलियम का सीक्रेट हैंड?