Education

जॉब छोड़ किया 3 लाख इनवेस्ट, आज 200 CR का कारोबार, निधि यादव को जानिए

Image credits: social media

कंप्यूटर इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ शुरू की कंपनी

निधि यादव की सफलता एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में प्रेरणादायक कहानी है। उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ चुनौतियों का सामना करने की ठानी और फैशन वर्ल्ड में कदम रखा।

Image credits: social media

पोलिमोडा फैशन स्कूल से किया कोर्स

डेलॉयट में काम करने वाली निधि फैशन फील्ड में इंट्री करना चाहती थीं। इस क्षेत्र में एक्सपीरिएंस हासिल करने के लिए फ्लोरेंस के पोलिमोडा फैशन स्कूल में एक साल का कोर्स भी किया।

Image credits: social media

इटली में नौकरी मिली पर भारत वापस आई

इटली में नौकरी मिल गई लेकिन उसने अपने परिवार के साथ रहने के लिए भारत लौटने का फैसला किया।

Image credits: social media

3.5 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट से शुरू किया बिजनेस

2014 में केवल 3.5 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट के साथ अक्स कंपनी की शुरुआत की। इसका लक्ष्य 18 से 35 आयु के बीच की महिलाओं को किफायती कीमत पर कंटेम्पररी एथिनिक वियर उपलब्ध कराना था।

Image credits: social media

200 करोड़ का बिजनेस बनाया

सफलता तुरंत नहीं मिली। कंपनी ने 5 साल बाद असली उपलब्धि हासिल की। 2021 के अंत तक अक्स ने बिना किसी एक्सटर्नल फाइनेंसिंग के 200 करोड़ से अधिक का रेवेन्यू अर्जित किया था।

Image credits: social media

महामारी के दौरान स्टाफ को सैलरी देने में आई परेशानी

हालांकि महामारी के दौरान कंपनी को कुछ समस्याओं के साथ-साथ कुछ अवसर भी मिले। चूंकि प्रोडक्शन ठप हो गया था, वे अपने स्टाफ को सैलरी देना चाहते थे।

Image credits: social media

मास्क और पीपीई किट बनाया

हार मानने के बजाय उन्होंने अपनी स्ट्रेटजी चेंज की। वे मास्क और पीपीई किट बनाने में लग गए। इस बीच उन्होंने अपने एक्स्ट्रा कपड़े का बच्चों के कपड़ों की रेंज में अच्छा उपयोग किया।

Image credits: social media

एक बेटी की मां निधि यादव

निधि यादव के पति सतपाल यादव आईआईएम कोझिकोड से एमबीए हैं, उन्होंने बिजनेस स्थापित करने में निधि को सपोर्ट किया। कपड़े खरीदने के लिए उनके साथ जयपुर तक गए। दोनों की एक बेटी सुनिधि है।

Image credits: social media