Hindi

अंबानी के जश्न में जमकर नाची रिहाना,फीस इतनी की हो जाए सैकड़ों शादियां

Hindi

जामनगर में रिहाना के परफॉरमेंस ने बटोरी सुर्खियां

गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंग्शन चल रहा है।पहले दिन रिहाना के जबरदस्त परफॉरमेंस ने सुर्खियां बटोरी।

Image credits: social media
Hindi

रिहाना ने अंबानी से लिए 74 करोड़ फीस

अंबानी के फंग्शन के लिए भारत आई रिहाना ने करीब 74 करोड़ फीस लिए हैं। फंग्शन के बाद वह वापस अपने देश चली गई हैं लेकिन रिहाना के परफॉर्मेस के वीडियो और फीस चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

कौन है रिहाना

रिहाना का पूरा नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है। वह बारबाडोस की रहने वाली हैं और कैरिबियन पॉप सिंगर हैं। इनका पालन पोषण बारबाडोस में हुआ। पिता बरबेडियन थे और मां गयाना की रहनेवाली थीं।

Image credits: social media
Hindi

पूरी दुनिया में बनाई पहचान

रिहाना ने पहला म्यूजिक अलबम म्यूजिक ऑफ द सन और अ गर्ल लाइक मी साल 2005 में रिकॉर्ड किया था। अपनी अवाज की बदौलत उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। वह बेहद फैशनेबल हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंटरनेशनल म्यूजिक वर्ल्ड में बेहद मशहूर

रिहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ट्विटर पर उनके 101 मिलिअन फॉलोअर्स हैं। इंटरनेशनल म्यूजिक वर्ल्ड में रिहाना सबसे मशहूर चहेरों में से एक हैं।

Image credits: social media
Hindi

जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड

कम उम्र में ही उन्होंने कई अवार्ड जीते हैं। जिसमें 9 ग्रैमी अवॉर्ड, 13 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड, 12 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड, राष्ट्रपति पुरस्कार और 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रिहाना की संपत्ति

रिपोर्ट के अनुसार रिहाना की नेटवर्थ करीब 44 अरब रुपये है। फोर्ब्स के अनुसार साल 2012, 2014 और 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

कोम्बरमेरे स्कूल से पढ़ाई

रिहाना ने कोम्बरमेरे स्कूल से पढ़ाई की है। कहा जाता है कि रिहाना के क्रिकेटर ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट के साथ अच्छे रिश्ते हैं। दोनों क्लासमेट रह चुके हैं।

Image credits: social media

3 स्टार्टअप फेलियर से लेकर 185 CR संपत्ति तक, जानिए अनुपम मित्तल को

देसी लुक में नजर आई IAS परी बिश्नोई, MLA पति भव्य संग शेयर की Photo

कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरूभाई अंबानी, तब मां ने दी ये सलाह

गुजरात के घर से खाली हाथ निकले धीरूभाई अंबानी,लौटे तो थे बड़े कारोबारी