Hindi

Google CEO सुंदर पिचाई की नौकरी को खतरा, क्यों हो रही इस्तीफे की मांग

Hindi

Google के सीईओ सुंदर पिचाई की जॉब खतरे में

Google को अपने एआई इमेज जनरेटर जेमिनी के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार असफलता का असर Google के सीईओ सुंदर पिचाई पर हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

सीईओ सुंदर पिचाई के रिप्लेसमेंट की मांग

एआई इमेज जनरेटर जेमिनी की असफलता के कारण टॉप पोस्ट पर सीईओ सुंदर पिचाई के रिप्लेसमेंट की मांग बढ़ती जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

जेमिनी इमेज जेनरेटर पर रोक के बाद बढ़ी परेशानी

AI टूल द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली बेहद गलत इमेज के कारण AI में भारी निवेश के बावजूद Google ने जेमिनी इमेज जेनरेटर पर रोक लगा दी। सर्विस रुकने के बाद कंपनी का शेयर लुढ़क गया।

Image credits: social media
Hindi

सुंदर पिचाई को बदलने पर विचार

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट बताती है कि जेमिनी की गिरावट और स्टॉक वैल्यू पर असर के कारण बोर्ड सुंदर पिचाई को बदलने पर विचार कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

Google को पूर्ण परिवर्तन की आवश्यकता

विश्लेषक और स्ट्रैटचेरी लेखक बेन थॉम्पसन ने लिखा है कि Google को अपने बिजनेस को रिवाइव करने के लिए पूर्ण परिवर्तन की आवश्यकता है।

Image credits: social media
Hindi

बर्नस्टीन इंटरनेट विश्लेषक मार्क श्मुलिक के अनुसार

बर्नस्टीन इंटरनेट विश्लेषक मार्क श्मुलिक ने यह भी सुझाव दिया कि हाल की पराजय से उबरने के लिए Google को टॉप मैनेजमेंट को झटका देने की आवश्यकता है, विशेषकर जेमिनी को।

Image credits: social media
Hindi

गूगलप्लेक्स ठप

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार Googleplex हेडक्वार्टर की वर्तमान स्थिति ठप है। छंटनी और लागत में कटौती के बाद पिचाई की नौकरी खतरे में पड़ सकती है क्योंकि कंपनी में लाभ मार्जिन कम है।

Image credits: social media
Hindi

सीईओ में बदलाव की जरूरत

पर्प्लेक्सिटी के सीईओ और पूर्व ओपनएआई रिसर्चर अरविंद श्रीनिवास ने पिचाई की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा Google को उसकी वर्तमान स्पीड से चालू रखने के लिए सीईओ में बदलाव की जरूरत है।

Image credits: social media

जॉब छोड़ किया 3 लाख इनवेस्ट, आज 200 CR का कारोबार, निधि यादव को जानिए

हैरी और मेघन के रॉयल एग्जिट के पीछे, प्रिंस विलियम का सीक्रेट हैंड?

अंबानी के जश्न में जमकर नाची रिहाना,फीस इतनी की हो जाए सैकड़ों शादियां

3 स्टार्टअप फेलियर से लेकर 185 CR संपत्ति तक, जानिए अनुपम मित्तल को