चांदी के जूते तो, कभी पहने सोने का मास्क, गूगल गोल्डन बाबा को जानिए
Education Apr 26 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
कौन है गूगल गोल्डन बाबा
कानपुर के रहने वाले मनोज सेंगर को खुद को सोने से सजाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उनका नाम गूगल गोल्डन बाबा पड़ गया। वह हर दिन करीब चार किलोग्राम सोना पहनते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सोने से लदे क्यों रहते हैं गूगल गोल्डन बाबा
ऐसा करने के पीछे का कारण वह दैवीय मार्गदर्शन को बताते हैं। उनका यह भी दावा है कि वह जो सोना पहनते हैं उसका वजन कितना है वह इस बात की कभी परवाह नहीं करते।
Image credits: social media
Hindi
सोने का मास्क पहन बटोरी सुर्खियां
गूगल गोल्डन बाबा ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जब उन्होंने सोने का मास्क पहना। इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये थी।
Image credits: social media
Hindi
हर दिन करीब 4 किलोग्राम सोना पहनते हैं
गूगल गोल्डन बाबा हर दिन करीब 4 किलोग्राम सोना पहनते हैं। उनके पास हमेशा चांदी से जड़ी एक रिवॉल्वर भी रहती है।
Image credits: social media
Hindi
4.5 किलोग्राम वजन के चांदी के जूते भी पहने
उन्होंने एक बार 4.5 किलोग्राम वजन के चांदी के जूते भी पहने थे। हालांकि अब उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने तक इन्हें न पहनने की कसम खाई है।
Image credits: social media
Hindi
सोने के प्रति मोह के कारण मुसीबत को देते हैं न्योता
हालांकि गूगल गोल्डन बाबा का सोने के प्रति मोह उन्हें अक्सर मुसीबत में डालता रहा है। अपने धन के प्रदर्शन के कारण उन्हें कई हमलों का सामना करना पड़ा है और कई धमकियां भी मिली हैं।
Image credits: social media
Hindi
ज्वेलरी से लदे पहुंचे थे कोर्ट
मनोज सेंगर ने एक दशक पहले तब सुर्खियां बटोरी थी, जब एक अदालत में वह लाखों रुपये की ज्वेलरी पहन कर पहुंचे थे।