कानपुर के रहने वाले मनोज सेंगर को खुद को सोने से सजाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उनका नाम गूगल गोल्डन बाबा पड़ गया। वह हर दिन करीब चार किलोग्राम सोना पहनते हैं।
ऐसा करने के पीछे का कारण वह दैवीय मार्गदर्शन को बताते हैं। उनका यह भी दावा है कि वह जो सोना पहनते हैं उसका वजन कितना है वह इस बात की कभी परवाह नहीं करते।
गूगल गोल्डन बाबा ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जब उन्होंने सोने का मास्क पहना। इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये थी।
गूगल गोल्डन बाबा हर दिन करीब 4 किलोग्राम सोना पहनते हैं। उनके पास हमेशा चांदी से जड़ी एक रिवॉल्वर भी रहती है।
उन्होंने एक बार 4.5 किलोग्राम वजन के चांदी के जूते भी पहने थे। हालांकि अब उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने तक इन्हें न पहनने की कसम खाई है।
हालांकि गूगल गोल्डन बाबा का सोने के प्रति मोह उन्हें अक्सर मुसीबत में डालता रहा है। अपने धन के प्रदर्शन के कारण उन्हें कई हमलों का सामना करना पड़ा है और कई धमकियां भी मिली हैं।
मनोज सेंगर ने एक दशक पहले तब सुर्खियां बटोरी थी, जब एक अदालत में वह लाखों रुपये की ज्वेलरी पहन कर पहुंचे थे।