क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनविक के बीच मतभेद की सच्चाई सामने आ गई है। उन्होंने बता दिया है कि वे आपसी सहमति से अलग हो गये हैं।
हार्दिक ने 2016 में अपने इंडियन क्रिकेट करियर की शुरुआत की। ऑलराउंडर हार्दिक तेज गेंदबाजी और बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए फेमस हैं। वह शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं।
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर, 1993 को गुजरात के चोर्यासी में हुआ। उनके पिता हिमांशु पांड्या एक कार फाइनेंसर थे, मां नलिनी पांड्या हाउसवाइफ हैं।एक बड़ा भाई क्रुणाल पांड्या हैं।
हार्दिक पांड्या ने नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई एमके हाई स्कूल से पूरी की है। फिर क्रिकेट के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। भारतीय क्रिकेट टीम मे शामिल होना उनके बचपन का सपना था।
हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई से सलाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। वह आईपीएल से भी हर साल 15 करोड़ रुपये कमाते हैं। साथ ही ब्रांड एंडोरसमेंट, एड फिल्म से भी करोड़ों की कमाई करते हैं।
हार्दिक के पास वडोदरा में 3.6 करोड़ रुपये कीमत का 6000 स्क्वायर फीट का आलीशान पेंटहाउस है। मुंबई में भी 30 करोड़ का घर है। हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति करीब 91 करोड़ रुपये है।
हार्दिक पांड्या के पास कई लग्जरी कारें हैं। जिसमें ऑडी ए6, लैम्बॉर्गिनी, रेंज रोवर, मर्सिडीज, रोल्स रॉयस, पोर्शे जैसी कारें हैं।
हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी 31 मई 2020 में हुई थी। दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। कपल का एक बेटा अगस्तय है। जो सिर्फ 3 साल का है।
हार्दिक और नताशा अलग होने के बाद भी बेटे की खुशी के लिए एक पैरेंट्स के तौर पर जुड़े रहेंगे। इस बीच खबर है कि नताशा अपने पैरेंट्स के पास सर्बिया चली गई हैं।