ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर पुलिस की गिरफ्त में आ गई हैं। उनकी गिरफ्तारी हाल ही में ऑनलाइन सामने आए एक वायरल वीडियो के कारण हुई है।
मनोरमा खेडकर फर्जी सर्टिफिकेट मामले में फंसी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां हैं। उनके पति दिलीप खेडकर हैं, जो महाराष्ट्र सरकार के रिटायर्ड प्रशासनिक ऑफिसर हैं।
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को अवैध बंदूक रखने के आरोप में आज सुबह पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया।
इस घटना से युवा नौकरशाह की परेशानियां और बढ़ गई हैं, जो पहले से ही अपनी यूपीएससी उम्मीदवारी को लेकर विवादों और अपने पद के दुरुपयोग के आरोपों में घिरी हुई है।
मनोरमा खेडकर रायगढ़ जिले के रायगढ़ किले के पास एक लॉज में छुपी हुई थीं। जहां से पुणे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मनोरमा खेडकर पुणे जिले के मुलशी गांव में एक भूमि विवाद पर स्थानीय किसानों से भिड़ते समय पिस्तौल लहराती हुई दिखी।
इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हुई। वह वीडियो में एक किसान के साथ बहस करती दिखीं, जो कथित तौर पर जमीन के डॉक्यूमेंट को लेकर था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोरमा खेडकर पर एफआईआर दर्ज की और अब गिरफ्तारी हुई है।
एफआईआर में पूजा खेडकर की मां के साथ उनके पिता दिलीप खेडकर का भी नाम है। उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।