लड़का भाऊ योजना महाराष्ट्र सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई नई स्कीम है। जिसमें युवाओं को जॉब के लिए ट्रेनिंग और हर महीने 6 से 10 हजार रुपये भत्ता दिया जायेगा।
लड़का भाऊ योजना के तहत 12वीं पास युवा को हर महीने 6 हजार रुपये जबकि डिप्लोमा डिग्री वाले युवकों को 8 हजार रुपये और बैचलर डिग्री वालों को हर महीने 10 हजार रुपये भत्ता दिया जायेगा।
लड़का भाऊ योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के पढ़े-लिखे 18 से 35 साल के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा। जिसमें 12वीं पास से लेकर बैचलर डिग्री वाले नौकरी की तलाश कर रहे युवा शामिल होंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के अनुसार लड़का भाऊ योजना के तहत युवाओं को उद्योगों में ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान भी सरकार की ओर से भत्ता दिया जायेगा, जिससे उनकी जरूरतें पूरी हों।
शिंदे सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना शुरू की है। जिसके तहत महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाएगी। अब बेरोजगार युवाओं के लिए भी यह योजना लॉन्च की।