Hindi

पकड़ में आया IAS पूजा खेडकर का एक और कांड, UPSC Exam में मिला ब्लंडर

Hindi

ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर के दो नामों का खुलासा

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर, पर सत्ता के गलत इस्तेमाल और विकलांगता और ओबीसी कोटा में हेरफेर के लिए विवादों में हैं, कथित तौर पर उनके नाम को लेकर नया खुलासा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

दो अलग-अलग नामों का इस्तेमाल

आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर ने दो अलग-अलग नामों का इस्तेमाल किया था - खेडकर पूजा दीलीपराव ​​और पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर।

Image credits: social media
Hindi

2019 की यूपीएससी परीक्षा में खेडकर पूजा दीलीपराव था नाम

2019 में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में, आईएएस ट्रेनी का नाम खेडकर पूजा दीलीपराव था और एसएआई में उनकी नियुक्ति भी पीडब्ल्यूबीडी, ओबीसी के साथ इसी नाम पर हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी 2022 में बदला नाम- पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर

वहीं यूपीएससी 2022 में आईएएस के रूप में उनका सेलेक्शन पीडब्ल्यूबीडी-मल्टीपल डिसएबिलिटी कैटेगरी के तहत पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के नाम से हुआ।

Image credits: social media
Hindi

क्या है आईएएस पूजा खेडकर का असली नाम

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, मुंबई पीठ के 23 फरवरी, 2023 के आदेश में आवेदक के रूप में उनका नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर बताया गया था।

Image credits: social media
Hindi

पूजा खेडकर पर फर्जी सर्टिफिकेट के इस्तेमाल का आरोप

पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन पर यूपीएससी सेलेक्शन के लिए फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट और ओबीसी कैटेगरी बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

पूजा खेडकर ने जमा किये थे दो मेडिकल सर्टिफिकेट

खेडकर ने पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के तहत यूपीएससी को दो मेडिकल सर्टिफिकेट जमा किए थे, एक दृश्य हानि के लिए और दूसरा मानसिक बीमारी के लिए।

Image credits: social media
Hindi

तीसरे विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए भी किया आवेदन

अगस्त 2022 में खेडकर ने लोकोमोटर विकलांगता के लिए औंध अस्पताल सहित पुणे के अस्पतालों से तीसरे विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन हॉस्पिटल ने खारिज कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

पूजा खेडकर के फर्जी सर्टिफिकेट के अलावा इन मामलों की भी जांच

पूजा खेडकर फर्जी सर्टिफिकेट के अलावा लाल-नीली बत्ती वाली ऑडी कार, वीआईपी नंबर प्लेट के इस्तेमाल, निजी कार पर सरकारी लोगो लगाने के मामले में भी जांच के दायरे में हैं।

Image credits: social media

इंडिया पोस्ट जीडीएस में 44,228 वैकेंसी, जानें किस तरह करें आवेदन

कौन है US उपराष्ट्रपति कैंडीडेट जेडी की NRI बीवी उषा चिलुकुरी वेंस?

5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां, नहीं पड़ती किसी डिग्री की जरूरत

कौन हैं मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी? घर में घुसकर हुआ बेरहमी से मर्डर