Hindi

कौन है US उपराष्ट्रपति कैंडीडेट जेडी की NRI बीवी उषा चिलुकुरी वेंस?

Hindi

उषा चिलुकुरी वेंस कौन हैं?

उषा चिलुकुरी, ओहियो के 39 वर्षीय सीनेटर जेडी वेंस की पत्नी हैं। वेंस को डोनाल्ड ट्रम्प ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है। उषा का ताल्लुक भारत के आंध्र प्रदेश से है।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय अप्रवासियों की बेटी

उषा वेंस आंध्र प्रदेश के भारतीय अप्रवासियों की बेटी हैं। उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक बायोलॉजिस्ट हैं। उषा का जन्म और पालन-पोषण कैलिफोर्निया में हुआ। 

Image credits: nypost.com
Hindi

जेडी वेंस से उषा चिलुकुरी की मुलाकात

जेडी वेंस और उषा चिलुकुरी की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई। साल 2014 में दोनों ने शादी की। उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटा इवान, विवेक और एक बेटी मिराबेल। 

Image credits: social media
Hindi

उषा चिलुकुरी का एजुकेशनल बैकग्रांउड है शानदार

उषा ने येल लॉ स्कूल से डिग्री ली है। उससे पहले येल विवि से इतिहास में बीए और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से प्रारंभिक आधुनिक इतिहास में एमफिल पूरी की। वह गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलर रही।

Image credits: social media
Hindi

नेशनल फर्म में वकील

वेंस एक नेशनल फर्म में वकील हैं। हालांकि उससे पहले वह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स और ब्रेट कवनुघ के लिए क्लर्क का काम करती थीं।

Image credits: social media
Hindi

वामपंथी और उदारवादी समूहों के साथ जुड़ाव

वह एक रजिस्टर्ड डेमोक्रेट रही हैं और कैम्ब्रिज में अपने समय के दौरान वामपंथी और उदारवादी समूहों के साथ जुड़ी रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

पति के राजनीतिक अभियानों में शामिल रही

उषा अपने पति जेडी वेंस के राजनीतिक अभियानों में शामिल रही हैं, जिसमें ओहियो सीनेट सीट के लिए उनकी उम्मीदवारी भी शामिल है। 

Image credits: social media
Hindi

श्रमिक वर्ग के संघर्षों को समझने में पति की मदद

जेडी वेंस ने श्रमिक वर्ग के संघर्षों को समझने में मदद करने का श्रेय अपनी पत्नी उषा को दिया है। उषा ने पति की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने में मिलेगी मदद!

उषा का भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जुड़ाव उनके पति को अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Image credits: social media

5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां, नहीं पड़ती किसी डिग्री की जरूरत

कौन हैं मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी? घर में घुसकर हुआ बेरहमी से मर्डर

कौन है अमन प्रीत सिंह, जो हुआ गिरफ्तार? रकुल प्रीत से है खून का रिश्ता

फर्जीवाड़े की हद! एक और सर्टिफिकेट बनवाने जा रही थी IAS पूजा खेडकर