Hindi

5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां, नहीं पड़ती किसी डिग्री की जरूरत

Hindi

लाखों में चाहते हैं कमाई?

यदि आप जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं उन नौकरियों के बारे में जिसे करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

डॉग ट्रेनर (Dog trainers )

डॉग और पालतू ट्रेनल, जानवरों को सिखाते हैं कि कैसे व्यवहार करें या सर्विस एनिमल कैसे बनें। डॉग ट्रेनर के लिए किसी डिग्री नहीं एक्सपर्टीज की जरूरत है।  

एवरेज एनुअल सैलरी- 7,20,000

Image credits: Getty
Hindi

मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट को डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, केवल लोगों को मेकअप में अच्छा दिखाने में कुशल होना चाहिए। इनकम कस्टमर के आधार पर अलग-अलग होती है। 

एवरेज एनुअल सैलरी- 20,88,000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

हेड कुक

शेफ और हेड कुक होटल, रेस्तरां, प्राइवेट घरों में भोजन की तैयारी की देखरेख करते हैं। कुछ शेफ होटल मैनेजमेंट जैसी ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं।

एवरेज एनुअल सैलरी-  44,80,476 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर के लिए उस क्षेत्र में एक्सपीरिएंस होना चाहिए जिसमें आप कॉर्डिनेट करेंगे।कुछ रिक्रूटर्स बिजनेस सर्टिफकेट को प्राथमिकता देते हैं।

एवरेज एनुअल सैलरी-6,32,610 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

वेडिंग प्लानर

वेडिंग प्लानर बन कर आप किसी की भी ड्रीम वेडिंग प्लान कर सकते हैं इसके लिए डिग्री नहीं क्रिएटिविटी की जरूरत है।

एवरेज एनुअल सैलरी- 17,44,476

Image credits: Getty
Hindi

अपने इंट्रेस्ट से और क्रिएटिविटी के अनुसार लें फैसला

इन तरह आप बिना डिग्री भी लाखों सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं। बस आपको खुद में यह देखना है कि आपका इंट्रेस्ट क्या है और आप क्या करना चाहते हैं। आपकी क्रिएटिविटी कितनी और किस ओर है।

Image credits: Getty

कौन हैं मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी? घर में घुसकर हुआ बेरहमी से मर्डर

कौन है अमन प्रीत सिंह, जो हुआ गिरफ्तार? रकुल प्रीत से है खून का रिश्ता

फर्जीवाड़े की हद! एक और सर्टिफिकेट बनवाने जा रही थी IAS पूजा खेडकर

कौन हैं पायल नाथ? जिसे तलाक देना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला