5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां, नहीं पड़ती किसी डिग्री की जरूरत
Education Jul 16 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
लाखों में चाहते हैं कमाई?
यदि आप जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं उन नौकरियों के बारे में जिसे करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं।
Image credits: Getty
Hindi
डॉग ट्रेनर (Dog trainers )
डॉग और पालतू ट्रेनल, जानवरों को सिखाते हैं कि कैसे व्यवहार करें या सर्विस एनिमल कैसे बनें। डॉग ट्रेनर के लिए किसी डिग्री नहीं एक्सपर्टीज की जरूरत है।
एवरेज एनुअल सैलरी- 7,20,000
Image credits: Getty
Hindi
मेकअप आर्टिस्ट
मेकअप आर्टिस्ट को डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, केवल लोगों को मेकअप में अच्छा दिखाने में कुशल होना चाहिए। इनकम कस्टमर के आधार पर अलग-अलग होती है।
एवरेज एनुअल सैलरी- 20,88,000 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
हेड कुक
शेफ और हेड कुक होटल, रेस्तरां, प्राइवेट घरों में भोजन की तैयारी की देखरेख करते हैं। कुछ शेफ होटल मैनेजमेंट जैसी ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं।
एवरेज एनुअल सैलरी- 44,80,476 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर के लिए उस क्षेत्र में एक्सपीरिएंस होना चाहिए जिसमें आप कॉर्डिनेट करेंगे।कुछ रिक्रूटर्स बिजनेस सर्टिफकेट को प्राथमिकता देते हैं।
एवरेज एनुअल सैलरी-6,32,610 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
वेडिंग प्लानर
वेडिंग प्लानर बन कर आप किसी की भी ड्रीम वेडिंग प्लान कर सकते हैं इसके लिए डिग्री नहीं क्रिएटिविटी की जरूरत है।
एवरेज एनुअल सैलरी- 17,44,476
Image credits: Getty
Hindi
अपने इंट्रेस्ट से और क्रिएटिविटी के अनुसार लें फैसला
इन तरह आप बिना डिग्री भी लाखों सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं। बस आपको खुद में यह देखना है कि आपका इंट्रेस्ट क्या है और आप क्या करना चाहते हैं। आपकी क्रिएटिविटी कितनी और किस ओर है।