जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी पत्नी पायल नाथ अब्दुल्ला के तलाक का मामला SC में है। उमर ने यह कहते हुए तलाक मांगा है कि अब उनके रिश्ते नहीं सुधर सकते।
उमर अब्दुल्ला ने SC में तलाक की अर्जी डाली थी, जिस पर उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला को नोटिस जारी किया गया है। 6 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। अगली सुनवाई 30 अगस्त है।
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। कहा था कि पायल ने उनके साथ क्रूरता की। लेकिन सबूत के अभाव में कोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया था।
उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल नाथ के पिता मेजर जनरल रामनाथ आर्मी से रिटायर्ड हैं। वहीं पायल नाथ दिल्ली में ट्रांसपोर्ट बिजनेस चलाती हैं।
उमर अब्दुल्ला और पायल की लव स्टोरी दिल्ली के एक होटल से शुरू हुई थी। दोनों एक ही होटल में काम करते थे। उनदिनों उमर होटल ग्रुप के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव थे।
उमर और पायल दोनों अलग-अलग धर्म से थे, इसलिए शादी के लिए दोनों परिवार को मनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन आखिरकार साल 1994 में दोनों की शादी हो गई।
उमर अब्दुल्ला और पायल के दो बेटे हैं जाहिर और जमीर। उमर और पायल शादी के 17 साल बाद अलग हो गए थे। अब दोनों के तलाक का मामला सुप्रीम कोर्ट में है।