आईएएस पूजा खेडकर पर कई आरोप लगे हैं। जिसमें नौकरी पाने के लिए फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र जमा करना। ओबीसी आरक्षण कोटे का फायदा लेने के लिए खुद को नॉन क्रीमी लेयर बताना शामिल है।
आईएएस पूजा खेडकर की नियुक्ति ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कोटे के तहत हुई है जबकि वह ओबीसी क्रीमी लेयर में आती हैं। उनकी खुद की 17 करोड़ से अधिक संपत्ति है।
पूजा खेडकर के बाद 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर अभिषक सिंह के चयन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभिषक सिंह ने भी दिव्यांगता प्रमाणपत्र जमा कर नौकरी पक्की की है।
दरअसल आईएएस अभिषेक सिंह ने पूजा खेडकर मामले के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक चयन प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की मांग की थी।
जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उनके सेलेक्शन पर ही सवाल उठा दिया। आरोप लगाया कि उन्होंने भी यूपीएससी में चयन के लिए फर्जी सर्टिफिकेट लगाए थे। जिसका अभिषेक सिंह ने मुंह तोड़ जवाब दिया।
आईएएस बी चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जो अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। उनके बयानों से लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे थे।
डीएम रहते ही आईएएस बी. चंद्रकला ने 18 साल के एक लड़के को इसलिए जेल भिजवा दिया था, क्योंकि उसने बिना उनसे पूछे या अनुमति लिए उनके साथ फोटो क्लिक कर ली थी।
2009 बैच के IAS समीर विश्नोई को ED ने बड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। मामला खनन कार्यों में रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ था। 16 महीने की नौकरी में 500 Cr की कमाई के आरोप थे।
पूर्व IAS नीरा यादव पर अपने पद का दुरुपयोग करके उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी के फ्लेक्स इंडस्ट्रीज को नोएडा में धोखाधड़ी से जमीन आवंटित करने का दोषी पाया गया था और जेल भेजा गया था।
गुजरात कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी के राजेश को हथियार लाइसेंस देने में कथित अनियमितताओं के बारे में दर्ज शिकायत के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। उनपर रिश्वत लेने का आरोप था।
पूजा सिंघल आईएएस थी। मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उन्हें अपने पद से हटा दिया गया। तब तक वे झारखंड राज्य की खनन सचिव के पद पर कार्यरत थीं। वह जेल में हैं।
IAS कपल रिंकू दुग्गा और संजीव खिरवार पिछले साल चर्चा में आये। आरोप था कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम खाली करवाया था।
प्राइवेट फोटो को लेकर IAS रोहिणी सिंधुरी और IPS डी. रूपा के बीच शुरू विवाद लंबी चली। यहां तक कि इसी मामले के कारण दोनों ऑफिसर का ट्रांसफर तक करना पड़ा।
फिर आईएएस रोहिणी सिंधुरी पर कुछ दिन पहले गायक लकी अली ने आरोप लगाया कि ऑफिसर ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया है। इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई।
टीना डाबी को सबसे ज्यादा चर्चित आईएएस ऑफिसर माना जाता है। लेकिन 2015 बैच की आईएएस टीना डाबी प्रोफेशनल वजहों के बजाय अपने पर्सनल कारणों से ज्यादा चर्चा में रहीं।
टीना डाबी ने अपने ही बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर खान से लव मैरेज की लेकिन दोनों की शादी एक साल में ही टूट गई। फिर टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी कर ली। एक बेटा भी है।