ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने बेटी का बचाव करते हुए उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है।
दिलीप खेडकर ने कहा है कि मेरी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। एक महिला बैठने के लिए जगह मांग रही है, क्या यह गलत है? मामला विचाराधीन है और इसे देखने के लिए समिति नियुक्त की गई है।
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर पुणे में ट्रेनी होते हुए भी अपने लिए एक अलग ऑफिस, एक कार और एक सरकारी आवास जैसी वीआईपी मांग की थी।
दिलीप खेडकर ने यह भी कहा कि हम सभी अंतिम फैसले का इंतजार करें। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि कोई जानबूझकर इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।
दिलीप खेडकर का दावा है कि कोई झूठे आरोप लगा कर पूजा खेडकर को फंसा रहा है। विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर पर न केवल एक आईएएस के चेंबर पर कब्जा जमाने का आरोप है बल्कि अब उनका यूपीएससी डॉक्यूमेंट भी जांच के घेरे में आ गया है।
पूजा खेडकर की IAS नियुक्ति ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कोटे के तहत हुई है जबकि वह 17 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। उनके पिता के पास 40 करोड़ की प्राॅपर्टी है।
आईएएस पूजा खेडकर ने दिव्यांगता सर्टिफिकेट भी जमा किये हैं। ऐसे में उन्हें यूपीएएसी सेलेक्शन में दिव्यांगता कोटे की फैसलिटी भी मिली है। दावा है कि उन्हें ठीक से दिखाई नहीं देता।
पूजा खेडकर के मामले के बीच उनकी मां मनोरमा खेडकर भी मुश्किलों में फंस गई हैं। मनोरमा खेडकर का हाथ में पिस्तौल लिये किसानों को धमकाने वाला वीडियो वायरल हो गया है।