Hindi

17cr. की दौलत फिर भी गरीब है IAS पूजा खेडकर, Audi का किस्सा और खतरनाक

Hindi

ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर के फर्जी डॉक्यूमेंट्स

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पर यूपीएससी में आरक्षण पाने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स देने का आरोप लगा है। मामले की जांच चल रही है।

Image credits: social media
Hindi

डॉक्यूमेंट में खुद को बताया गरीब

पूजा खेडकर को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर आरक्षण नियम के तहत नियुक्ति में रियायत मिली है। यूपीएएसी सेलेक्शन के लिए पूजा ने खुद को गरीब बताया और फर्जी सर्टिफिकेट जमा किये।

Image credits: social media
Hindi

17 करोड़ की प्रॉपर्टी, 17 लाख की सोने की घड़ी, 4 लग्जरी कार

पूजा खेडकर की संपत्ति 17 करोड़ है। उनके पास 110 एकड़ एग्रीकल्चर लैंड, 6 प्लॉट और 7 फ्लैट, 900 ग्राम सोना और हीरे, 17 लाख रुपये की सोने की घड़ी, एक ऑडी समेत 4 लग्जरी कारें हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिव्यांगता के सर्टिफिकेट दिखाये

यूपीएससी में सलेक्शन के दौरान पूजा खेडकर ने खुद को दिव्यांग भी घोषित कर दिया। पूजा के दायर हलफनामे के अनुसार बताया गया है कि उन्हें आंखों से कम दिखाई देता है।

Image credits: social media
Hindi

आंखों से दिखाई देने में परेशानी पर चलाती है ऑडी

ट्रेनी आईएएस ऑफिसर जिसे आंखों से देखने में परेशानी है वह बड़े ही शान से अपनी खुद की ऑडी गाड़ी ड्राइव करती हैं। नियम विरूद्ध सरकारी लोगों और नीली बत्ती भी लगाती है।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर की बदमाशियों ने बटोरी सुर्खियां

आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टरेट में अपनी वीआईपी मांगों और बदमाशियों के कारण सुर्खियों में आईंं। 

Image credits: social media
Hindi

एडिशनल कलेक्टर के चेंबर पर कब्जा

ट्रेनी रहते हुए ऑफिस रूम, स्टाफ की डिमांड की। एडिशनल कलेक्टर के छुट्टी पर रहते हुए उनके चेंबर पर कब्जा किया।

Image credits: social media
Hindi

जा सकती है आईएएस की नौकरी

अब पूजा की सारी सच्चाई सामने आ रही है। यदि उनकी प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के लिये दिये गये आय और विकलांगता वाले डॉक्यूमेंट फर्जी पाये गये तो उनकी आईएएस की नौकरी तक जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

पूजा खेडकर की मां ने पिस्तौल लेकर किसानों को दी धमकी

पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह पिस्तौल लेकर किसानों को धमकाती नजर आ रही हैं। जिसके बाद पूरा परिवार जांच के घेरे में आ गया है।

Image Credits: social media