कौन है अमन प्रीत सिंह, जो हुआ गिरफ्तार? रकुल प्रीत से है खून का रिश्ता
Education Jul 15 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
अमन प्रीत सिंह ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमन की गिरफ्तारी नशीली दवाओं के सेवन मामले में हुई है। पुलिस के अनुसार जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस ने 200 ग्राम कोकीन समेत कई चीजें जब्त की
ड्रग्स मामले में हैदराबाद पुलिस ने एसओटी के साथ एक संयुक्त अभियान में छापेमारी में 200 ग्राम कोकीनऔर एक प्रतिबंधित पदार्थ जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है, बरामद की।
Image credits: social media
Hindi
अमन प्रीत सिंह कौन है?
अमन प्रीत सिंह एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई हैं। अमन प्रीत का जन्म 1 अप्रैल 1993 को हुआ था। उनकी मां कुलविंदर सिंह और उनके पिता राजेंद्र सिंह हैं।
Image credits: social media
Hindi
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर
अमन प्रीत सिंह एक्टर हैं जो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2020 में रिलीज हुई फिल्म निन्ने पेल्लादथा और प्रोडक्शन नंबर 1 में बढ़िया काम किया।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म "रामराज्य" से बॉलीवुड में रखा कदम
इसके अलावा अमन दीप सिंह ने उसी वर्ष फिल्म "रामराज्य" से बॉलीवुड में भी कदम रखा। उनकी बहन रकुल प्रीत सिंह काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
Image credits: social media
Hindi
मामले में रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ
अमन प्रीत सिंह के बड़े कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जायेगी। इन मामलों पर रकुल प्रीत सिंह से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है, हालांकि तब कोई आरोप साबित नहीं हुआ था।