Hindi

MBA VS Integrated MBA कोर्स बेहतर कौन? जॉब ऑपर्च्युनिटी, सैलरी पैकेज

Hindi

MBA VS Integrated MBA बेहतर कौन?

एमबीए 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट कैंडिडेट एबीए कोर्स कर सकते हैं। फाइनेंस, एचआर, मार्केंटिंग जैसे एमबीए कोर्स में एक्सपर्टीज हासिल कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एमबीए करने के बाद नौकरी के अवसर

एमबीए करने के बाद सर्विस इंडस्ट्रीज, मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों, आईटी इंडस्ट्रीज, बैंकिंग फील्ड और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

MBA कैंडिडेट का सैलरी पैकेज

शुरुआती एवरेज सैलरी: INR 5-6 LPA (शुरुआत में), INR 8-10 LPA (मीडिल लेवल), INR 12+ LPA (टॉप लेवल) मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स

इंटीग्रेटेड एमबीए 5 साल लंबा कोर्स है जिसमें पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी शामिल है। यह कोर्स डिटेल नॉलेज प्रदान करता है। अच्छी सैलरी के साथ बेहतर प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इंटीग्रेटेड एमबीए के बाद जॉब ऑप्शन

मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, ऑपरेशन मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स, इंटरनेशनल मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजी और टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट जैसे फील्ड में नौकरी के अवसर मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इंटीग्रेटेड एमबीए के बाद सैलरी कितनी?

एवरेज शुरुआती वेतन: 4-5 एलपीए (शुरुआत में), 8-9 एलपीए (मीडिल लेवल), 10+ एलपीए (टॉप लेवल)

Image credits: Getty
Hindi

एमबीए और इंटीग्रेटेड एमबीए में बेहतर कौन

  • एमबीए 2 वर्ष का कोर्स है। 
  • इंटीग्रेटेड एमबीए 5 साल का कोर्स है। 
  • एमबीए में किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट्स एडमिशन ले सकते हैं।
  • इंटीग्रेटेड एमबीए में एडमिशन इंटरमीडिएट के बाद होता है।
Image credits: Getty
Hindi

एमबीए या इंटीग्रेटेड एमबीए किस कोर्स में बेहतर प्लेसमेंट, सैलरी

एमबीए के बजाय इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स के बाद बेहतर प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं।

शुरुआती सैलरी: एमबीए (INR 5-6 एलपीए) बनाम इंटीग्रेटेड एमबीए (INR 4-5 एलपीए)

Image credits: Getty
Hindi

एमबीए और इंटीग्रेटेड एमबीए के बीच कैसे करें सेलेक्शन

इंटीग्रेटेड एमबीए उन छात्रों के लिए बढ़िया है जो 12वीं के बाद सीधे एमबीए करना चाहते हैं। एमबीए उन ग्रेजुएट्स के लिए सही है जो किसी खास फील्ड में एक्सपर्टीज हासिल करना चाहते हैं।

Image Credits: Getty