एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का 23 सेकंड का बाथरूम क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कोई लीक क्लिप बता रहा है तो कोई PR स्टंट वहीं कुछ AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो बता रहे हैं।
उर्वशी रौतेला का जन्म 15 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ। पिता मनवर सिंह रौतेला बिजनेसमैन हैं। मां मीरा रौतेला कोटद्वार में ही मशहूर ब्यूटी पार्लर की मालकिन हैं।
उर्वशी रौतेला ने स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड के कोटद्वार के डीएवी स्कूल से पूरी की है। 12वीं के बाद उन्होंने डीयू के गार्गी कॉलेज ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
उर्वशी रौतेला इंजीनियर बनना चाहती थी और इसके लिए तैयारी भी कर रही थीं लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उर्वशी रौतेला नेशनल लेवल बास्केटबॉल भी खेल चुकी हैं।
मिस दिवा यूनिवर्स कंपीटिशन ने उर्वशी के करियर की पूरी दिशा ही बदल दी। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि यदि वह एक्टर नहीं बनतीं तो एयरोनॉटिकल इंजीनियर या आईएएस ऑफिसर होतीं।
बॉलीवुड डेब्यू से पहले उर्वशी ने न्यूयॉर्क के फिल्म इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ली। भरतनाट्यम, कथक, बैले, कंटेम्परेरी बेली, हिप हॉप, ब्रॉडवे जैज सहित कई नृत्य शैलियों में ट्रेंड हैं।
उर्वशी रौतेला लंबे समय से ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। साल 2011 में उन्हें मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर और मिस एशियन सुपरमॉडल के खिताब से नवाजा गया।
2015 में उन्होंने मिस दिवा और मिस यूनिवर्स इंडिया खिताब जीता। वह उर्वशी रौतेला फाउंडेशन संस्था भी चलाती हैं, जो शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में लोगों की मदद करती है।
उर्वशी रौतेला का एक छोटा भाई भी है। उनके भाई यशराज रौतेला ने दुबई से ट्रेनिंग ली है और वर्तमान में एक एयरलाइन में कैप्टन हैं।