Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं दुबई प्रिंसेस शेखा महरा, रखती हैं एक खास शौक

Hindi

सुर्खियों में दुबई की राजकुमारी

दुबई की राजकुमारी ने इंस्टा पोस्ट कर अपने पति को तलाक दे दिया। दुबई जैसे कट्टर देश में राजकुमारी की ऐसी घोषणा बड़ा साहसिक कदम माना जा रहा है। इसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई हैं।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

कौन है दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा

इंस्टा पर अपने पति को तलाक देने वाली दुबई प्रिंसेस दुबई के शासक की बेटी शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम है। शेखा माहरा का जन्म 26 फरवरी, 1994 को यूएई के दुबई में हुआ था।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

पति से तलाक की सार्वजनिक घोषणा की

शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक की घोषणा की है।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

कब हुई शेखा माहरा और शेख माना की शादी

शेखा माहरा और शेख माना की शादी मई 2023 में हुई थी। दुबई प्रिंसेस का आरोप है कि उनके पति शेख माना किसी और महिला के साथ रिलेशन में हैं।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

दो महीने पहले बेटी का जन्म

दो महीने पहले ही राजकुमारी ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम शेखा माहरा बिंत माना बिन मोहम्मद अल मकतूम है।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

इंटरनेशनल रिलेशन में डिग्री

शेखा माहरा की शुरुआती शिक्षा दुबई के स्कूल से हुई। फिर ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में डिग्री हासिल की। मोहम्मद बिन राशिद सरकारी प्रशासन से कॉलेज की डिग्री भी है।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

घुड़सवारी का रखती हैं शौक

शेखा माहरा सोशल वर्क में भी एक्टिव रहती हैं। महिला सशक्तिकरण की समर्थक हैं। उन्हें घुड़सवारी का बड़ा शौक है।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

कौन हैं शेख माना

शेख माना शेख मोहम्मद बिन राशिद, बिन माना अल मकतूम के बेटे हैं। वे यूएई में कई सफल बिजनेस वेंचर में शामिल रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.5 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram
Hindi

एक-दूसरे किया अनफॉलो

दुबई प्रिंसेस की तलाक की खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया है।

Image credits: Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Instagram

लड़का भाऊ योजना आवेदन के लिए 8 डॉक्यूमेंट जरूरी, किसे, कैसे मिलेगा लाभ

NEET SC Hearing: नीट यूजी परीक्षा कैंसिल होगी या नहीं? फैसला आज

कितनी पढ़ी-लिखी है उर्वशी रौतेला? एक वीडियो की वजह से हुई वायरल

MBA VS Integrated MBA कोर्स बेहतर कौन? जॉब ऑपर्च्युनिटी, सैलरी पैकेज