यूपी के हिमांशु यादव जेईई टॉपर, IIT मुंबई में पढ़ना है सपना
Education Apr 25 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
हिमांशु यादव जेईई मेन 2024 टॉपर
हिमांशु यादव जेईई मेन 2024 सेकंड सेशन में 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले यूपी के एकमात्र कैंडिडेट हैं। जेईई मेन के पहले सेशन में हिमांशु यादव को 99.5342192 परसेंटाइल मिले थे।
Image credits: social media
Hindi
56 रैंक 1 हासिल करने वाले उम्मीदवारों में एक
जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हिमांशु यादव ने नहीं सोचा था कि वे जेईई मेन सेकंड सेशन में 100 स्कोर कर पायेंगे। लेकिन अब वे उन 56 उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्हें रैंक 1 मिला।
Image credits: social media
Hindi
असली परीक्षा जेईई एडवांस्ड में
अब हिमांशु यादव की असली परीक्षा जेईई एडवांस्ड में होगी। जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक यह तय करेगी कि वह किस कॉलेज और स्ट्रीम में एडमिशन लेंगे।
Image credits: social media
Hindi
आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है सपना
हिमांशु का सपना IIT मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है। गोरखपुर के एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्र हैं। 10वीं बोर्ड में 99% अंक मिले थे। 12वीं CBSE बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस निरीक्षक हैं पिता
हिमांशु के पिता संजय यादव, महराजगंज कोतवाली में एक पुलिस निरीक्षक हैं। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, अपने शिक्षकों के आशीर्वाद और ईश्वर को देते हैं।