Hindi

बहुत खूबसूरत है यह IAS, मॉडल बनने का सपना छोड़ ऐसे की UPSC की तैयारी

Hindi

मिस इंडिया प्रतियोगिता में शामिल होना चाहती थी

शुरुआत में एक मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली तकसीन खान को मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का ताज पहनाया गया था।वह मिस इंडिया प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहती थीं। 

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी जर्नी

हालांकि आर्थिक तंगी के कारण तस्कीन को यह सपना छोड़ना पड़ा। इसके बाद निडर होकर उन्होंने अपना ध्यान एकेडमिक्स की ओर फोकस किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए निकल पड़ीं।

Image credits: social media
Hindi

चौथे प्रयास में मिली सफलता

तीन असफलताओं का सामना करने के बावजूद तस्कीन ने हार नहीं मानी। 2020 में अपने चौथे प्रयास में उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की और 736 की अखिल भारतीय रैंक के साथ आईएएस अधिकारी बन गईं।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई के बजाय स्पोर्ट्स में था इंट्रेस्ट

तस्कीन स्कूल में पढ़ाई में कुछ खास नहीं थीं इसके बजाय उन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, विशेषकर राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल चैंपियन और डिबेटर के रूप में।

Image credits: social media
Hindi

8 तक मैथ्स में रहीं वीक

तस्कीन के अनुसार उसे कक्षा 8 तक मैथ्स में संघर्ष करना पड़ा, हालांकि साइंस स्ट्रीम में उन्होंने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स मिले।

Image credits: social media
Hindi

मॉडल और एक्टर बनना था सपना

अपने यूपीएससी से पहले के दिनों को याद करते हुए तस्कीन कहती हैं कि वह एक प्रोफेशनल मॉडल और एक्टर बनने की दिशा में काम कर रही थीं।

Image credits: social meida
Hindi

एनआईटी में एडमिशन के नहीं थे पैसे

स्कूल के बाद प्रतिष्ठित एनआईटी में एडमिशन के लिए अर्हता प्राप्त करने के बावजूद उनके परिवार की फाइनेंशियल प्रॉब्लम ने उन्हें इस अवसर को छोड़ने के लिए मजबूर किया।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम फॉलोअर ने UPSC का बीज बोया

तस्कीन की जर्नी तब अनाचक मॉडल से यूपीएससी की ओर मुड़ी जब एक इंस्टाग्राम फॉलोअर जो एक आईएएस कैंडिडेट था, ने उसके मन में यूपीएससी का बीज बोया।

Image credits: social meida
Hindi

मुफ्त एडमिशन एग्जाम पास कर कोचिंग में मिला एडमिशन

मुंबई आ कर और हज हाउस में स्टडी करते हुए तस्कीन ने जामिया में मुफ्त एडमिशन एग्जाम देकर कोचिंग हासिल की। 

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी

इसके बाद अपनी यूपीएससी की तैयारी को और तेज करने के लिए 2020 में दिल्ली आ गईं।

Image credits: social media
Hindi

धैर्य और दृढ़ता की कहानी

तकसीन की सफलता की कहानी निश्चित रूप से यह साबित करती है कि धैर्य और दृढ़ता किसी को भी कठिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकती है।

Image credits: social media

इस iitian ने UPSC के लिए छोड़ी हाई सैलरी जॉब, AIR 1 हासिल कर IAS बने

कौन हैं बैरिल वन्नेइहसांगी? जो बनी मिजोरम की सबसे कम उम्र की महिला MLA

देश के 10 सबसे यंग IAS ऑफिसर्स, जिन्होंने भरी छोटी उम्र में ऊंची उड़ान

इंजीनियरिंग फील्ड की सबसे अमीर महिला, 30408cr की कंपनी को किया था लीड